
*समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में होने जा रहा है वृद्ध जनों हेतु मेगा कैंप*

*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट***4 जून 2025 जिले में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में होने जा रहा है वृद्ध जनों हेतु मेगा कैंप
करगीरोड ( कोटा) बिलासपुर जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आम जनों एवं वृद्धि व्यक्तियों को भारत सरकार के द्वारा दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से प्रदान करने हेतु प्रत्येक बुधवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है ,इस अवसर पर 4 जून 2025 को राज्य द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार दाई बबा महोत्सव का का आयोजन किया जाना है आयोजन का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों का सम्मान एवं स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं को प्रदर करते हुए बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है।,
आयोजन में मुख्यतः बुजुर्गों हेतु समग्र जांच आयुष्मान आयुष्मान कार्ड वायो वंदन कार्ड एवं समस्त प्रकार का परामर्श देते हुए युवाओं को बुजुर्गों के स्वास्थ्य का देखभाल करने हेतु प्रेरित किया जाना है।
आयोजन में समस्त प्रकार की जांच जैसे की बीपी, शुगर, हड्डियों से संबंधित जांच, नेत्र से संबंधित बीमारियों की जांच, मानसिक रोग संबंधित बीमारियों की जांच, वृद्धावस्था में पोषण तथा आयुष चिकित्सा संबंधित उपचार, गैर संचारी रोग संबंधित व्यक्तियों का उपचार एवं फॉलोअप किया जाना है l
कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु मेले की जानकारी पूर्व में ही आम जनों को मितानिन, एन एम एम एवं सीएचएमओ के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर पहुंचाया जाएगा ताकि उक्त दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में बुजुर्गों द्वारा स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाया जा सके l उक्त दिवस पर स्वास्थ्य मेला की सफलता की निगरानी जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी के द्वारा किया जाएगा