पंखाजूर

*कांकेर पुलिस को वित्तीय फ्रॉड के प्रकरणों में मिली सफलता,जल्द पीड़ितों को लौटाए जाएंगे रुपए*

कांकेर पुलिस को वित्तीय फ्रॉड के प्रकरणों में मिली सफलता,जल्द पीड़ितों को लौटाए जाएंगे रुपए

/बिप्लब-की रिपोर्ट/

*पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़*

पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के कुशल निर्देशन,अविनाश ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक कांकेऱ के मार्गदर्शन,अविनाश ठाकुर डीएसपी सायबर के पर्यवेक्षण में माह 1.08.2023 से 31.08.2023 तक की स्थिति में, जिले में कुल 9 अलग-अलग मामलों के वित्तीय फ्रॉड प्रकरणों में 1,30,497 रुपए को होल्ड कराने में सफलता प्राप्त हुई है। इसे प्रार्थियों के खाता में न्यायालय के माध्यम से वापस कराया जाएगा। इसमें सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक मनीराम भोई, पर्वत पोया आरक्षक तिरीथ दिवाकर, दिनेश ध्रुव, शैलेन्द्र साहू, ज्ञानचंद ठाकुर एवं आसमोतिन भास्कर कांकेर का अहम भूमिका रही है।

कांकेर पुलिस प्रेस के माध्यम से आम जनता से अपील करती है कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें, ओटीपी,एटीएम क्रेडिट कार्ड,बैंक डिटेल,की जानकारी किसी को साझा न करें,एसएमएस से प्राप्त लिंक एवं किसी भी प्रकार के अनजान लिंक पर क्लिक न करें सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पर्सनल जानकारी शेयर न करें, किसी भी प्रकार के हेल्पलाइन नम्बर को गुगल या सर्च इंजन पर फाइंड न करें। व्हाट्सअप पर अनजान कॉल रिजीव न करें, रिमोर्ट एक्सेस एप,या अन्य किसी एप पर अनजान व्यक्ति के बोलने पर डाउनलोड कर इंस्टाल न करें, इस प्रकार सावधान रहते हुये ऑनलाइन फायनेंसियल फ्रॉड से बचा जा सकता है। असावधानीवश फाईनेंशियल,यूपीआई फ्राड होने पर स्वयं त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 1930 में डायल कर कम्प्लेन कर सकते है अथवा सायबर पुलिस पोर्टल पर ऑनलाईन कम्प्लेन स्वयं भी दर्ज करा सकते है। इसके साथ ही जिला कांकेर के सायबर सेल में आकर तत्काल कम्प्लेन करवा सकते है। त्वरित शिकायत करने से फ्राड हुई राशि को तत्काल होल्ड कराया जा सकता है एवं राशि आसानी से वापस पाई जा सकती है।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*