
*फर्जी व्हाट्सएप चेटिंग बनाकर वायरल काम करने संबंधी रिपोर्ट थाना एवं SP से की गई*
*जीपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट*मिथिलेश आयाम द्वारा फर्जी व्हाट्सएप चेट बनाकर वायरल काम करने संबंधी रिपोर्ट थाना एवं SP की गई
अभी 28 नवंबर को जीपीएम जिला के व्हाट्सएप ग्रुप में मिथिलेश आयाम कथित पत्रकार द्वारा मानव अधिकार के जीपीएम अध्यक्ष कृष्णा पांडे के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप मैं चैट किया गया जिसमें कुछ लेनदेन की बातें सामने आई. जिसे देखा गया तो उसमें मोर द इंडिया न्यूज़ का मोनू लगा हुआ था और कृष्णा पांडे के नाम पर चैट किया गया था. पांडे ने इसकी शिकायत थाना पेंड्रा पुलिस अधिक्षक जीपीएम मानव अधिकार आयोग राजयपाल CG से लिखित रूप मे 30नवम्बर को किया गया है. जिसमे पाण्डेय नें लिखा ही की आज तो कुछ रकम की लेन देन की चैट किया गया परन्तु आगे कोई अप्रिय घटना चोरी डकैती जैसे भी चैट कर मुझे फसाया जा सकता है. इस घटना से पाण्डेय काफ़ी डिप्रेशन में है
अभी कुछ दिन पहले पाण्डेय नें अपने समाचार पत्र के माध्यम से *कोरबा जिले के वसूलीबाज पत्रकार मिथलेश आयाम जीपीएम मे कर रहा उगाही *शीर्षक का खबर लगाया था जिससे छुब्ध हो कर मिथिलेश आयाम नें जानकरवा नामक ग्रुप मे यह व्हाट्सप्प चैट की कॉपी डाला था.
पाण्डेय नें पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो से बात किया तथा इस पर उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया