कोरबा

कोरबा आकाशी बिजली चमकने से 23 मवेशियों की मौत

एकाएक बदला मौसम बारिश के साथ गिरी गाज पेड़ के नीचे खड़े 23 मवेशियों की मौत

दिब्येन्दु मृधा ब्यूरो चीफ कोरबा@

कोरबा – मई के माह में गुरुवार से नौतपा शुरू हो चुका है,वहीं दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज आंधी बारिश शुरू हो गई। इस बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली भी चमक रही थी,जिसने जमकर कहर बरपाया है। कोरबा विकासखंड अंतर्गत बालको थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक साथ 23 मवेशियों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि यह सभी मवेशी चरने के लिए गए हुए थे। इस दौरान बारिश होने पर मवेशी एक पेड़ के नीचे रुके हुए थे।पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और सभी 23 मवेशी की मौत हो गई। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी गई है। जानकारी के मुताबिक सोनपुरी में इस घटना के बाद ग्रामीण सकते में हैं। 23 मवेशियों की मौत हो जाने से ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं बेमौसम बारिश होने से निश्चित तौर पर जहां मवेशियों की मौत हुई है तो वहीं शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो गई। बेमौसम बारिश होने से अब बीमारी का भी खतरा मंडरा रहा है।
आकाशीय बिजली से 23 गोवंशओ की मौत जिसमें 16 बैल 1 बछिया 5 गाय,1 भैंस पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई ।
जानकारी लगते ही ग्रामवासी एवं मवेशी मालिक मौके पर पहुंच गए हैं, वही प्रशासनिक दल से तहसीलदार द्वारा पंचनामा की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*