
* विधानसभा समन्वयक कुलवंत सिंह के नेतृत्व में “भरोसे की यात्रा” लगातार जारी कोटा विधानसभा क्षेत्र में*

*कोटा ग्लोबल न्यूज* दिन रविवार राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान और विधानसभा समन्वयक कुलवंत सिंह के नेतृत्व में “भरोसे की यात्रा” का लगातार चौथे दिन की शुरूवात ग्राम कंचनपुर से हुई, हजारों की संख्या में जुटे राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यों ने यात्रा में अपना योगदान दिया, यात्रा कंचनपुर से निकलकर ग्राम रानीबछाली होते हुए बारीडीह, में जाकर विश्राम हुई, आज के इस पदयात्रा में पर्यटन मंडल अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आदरणीय श्री अटल श्रीवास्तव जी, श्री अभय नारायण राय जी, कोटा कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष आदरणीय श्री संदीप शुक्ला जी का भी आगमन हुआ। जिन्होंने कार्यकर्ताओं में एक नई जोश नई ऊर्जा का संचार किया।

कुलवंत सिंह ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है यह किसनो की सरकार है। आज तक भारतीय जनता पार्टी ने जो नहीं किया हम सब की कांग्रेस की सरकार ने किसानों के हित में आगे बढ़कर कार्य किया धान खरीदी से लेकर बोनस एवं बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देना आवास न्याय योजना के 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र का वितरण करना पईएमवआय ग्रामीण के एक लाख हितग्राहियों को 25-25 हजार रुपए के मान से प्रथम किस्त का वितरणआदि बहुत से कार्य करना। मुख्यमंत्री हो तो ऐसा भुपेश बघेल जैसाअब की बार 75पार

