
करगी रोड कोटासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*सर्व हिंदू समाज कोटा ने निकाली भव्य शोभायात्रा*
*ग्लोबल न्यूज भरत गुप्ता की रिपोर्ट*सर्व हिंदू समाज कोटा ने निकाली भव्य शोभायात्रा
हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के शुभ उपलक्ष पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा बाजे गाजे ढोल के साथ श्री राम की धुन में श्री राम मंदिर से पड़ाव पारा से प्रारंभ होकर चंडी माता चौक नाका चौक पहुंच कर भव्य महा आरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ यात्रा में प्रभु श्री राम की दिव्या झांकी श्री राम दरबार एवं हनुमान जी के बाल स्वरूप दिव्या झांकी भगवे झंडे की लहर युवाओं में हिंदुत्व के जोस माता बहनों में जय श्री राम के जय घोष के साथ यह शोभायात्रा समापन हुआ शोभायात्रा में मुख्य रूप से सर्व हिंदू समाज विश्व हिंदू परिषद एवं करगी रोड कोटा के एवं सभी ग्रामीण क्षेत्र के हिंदू धर्म प्रेमियों उपस्थित रहे ।
