अमरकंटक

!!अमरकंटक में स्वर्गीय भगवत शरण माथुर की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई !!

!!अमरकंटक ग्लोबल न्यूज!!
चौबीस घंटे चला अखंड रामायण पाठ , संकीर्तन , हवन ,भंडारा ।।
!!अमरकंटक ग्लोबल न्यूज- श्रवण उपाध्याय !!
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक ०४ बाराती में स्थित श्री नर्मदे हर सेवा न्यास में स्वर्गीय भगवत शरण माथुर जी की तृतीय पुण्यतिथि २२ दिसंबर २०२३ दिन शुक्रवार अगहन शुक्ल मोक्षदा एकादशी को पंडित धनेश द्विवेदी ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया , जो अगले दिवस २३ तारीख शनिवार को पूर्णाहुति के साथ समाप्त हुई ।
आज सुबह से न्यास परिसर में लोगो का आगमन बना रहा । एक दिन पूर्व पुण्यतिथि के दिन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय अमरकंटक भ्रमण में पहुंचे हुए थे उन्होंने ने भी न्यास पधारकर स्वर्गीय भगवत शरण माथुर जी को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया ।
श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के सचिव रामलाल रौतेल जी ने बताया की हर वर्ष उनकी अगहन शुक्ल मोक्षदा एकादशी को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है । वो इस न्यास के संस्थापक थे । उनका जन्म १३ अप्रैल १९५१ कोटा में हुआ था । उन्हे विंध्य प्रांत में लगभग २५ वर्षो से ज्यादा का समय गुजरा और उनकी रुचि अमरकंटक क्षेत्र से बहुत ज्यादा जुड़ी रही ।
नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी (वंदे महाराज) ने बताया की स्वर्गीय श्री भगवत शरण माथुर जी से बहुत लंबे समय से जुड़े हुए है , उनका नर्मदा जी के प्रति बहुत स्नेह था , परिक्रमा वासियों हेतु सदाव्रत भी चलवाया करते थे । वो विंध्य प्रांत और कौशल प्रांत को भगवामय करने में उनका बहुत बड़ा योगदान माना जाता है । विंध्य प्रांत में भाजपा का उदय करने वाले वही एक व्यक्ति रहे थे जो कांग्रेस के गढ़ को भेद कर भगवामय कर दिखाया। उस समय के दिग्गज स्वर्गीय अर्जुन सिंह , स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी , स्वर्गीय दलबीर सिंह , स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जैसे दिग्गजों के सामने भाजपा को खड़ा करने का श्रेय इन्हे जाता है ।
श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के संस्थापक , वरिष्ठ प्रचारक , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संगठन मंत्री व भाजपा के विभिन्न संगठन के दायित्व में रहे स्वर्गीय श्री भगवत शरण माथुर जी की तृतीय पुण्यतिथि पर न्यास में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे पंडित द्वारा विधि विधान पूर्वक सचिव रामलाल रौतेल व उनकी धर्मपत्नी के साथ पूजन कर अखंड रामायण पाठ प्रारंभ कर अगले दिवस रामायण पाठ की समाप्ति बाद संकीर्तन के मध्य हवन , रामायण महाआरती के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ।
पुण्यतिथि में मुख्य रूप से रामलाल रौतेल (अध्यक्ष कोल विकाश प्राधिकरण) व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती , कैलाश विशनानी (पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बूढ़ार) , पंडित धनेश द्विवेदी (नर्मदा मंदिर पुजारी) , पंडित उमेश पाण्डेय , पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनरिया , पूर्व पार्षद श्रीमती बविता सिंह , प्रभा श्रीवास्तव , प्रदीप खत्री , दिनेश द्विवेदी (पार्षद) , प्रकाश द्विवेदी (सांसद प्रतिनिधि) , श्रीमती अंजना कटारे , पत्रकार और दूर दराज से पधारे पदाधिकारीगण व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण के अलावा वार्ड वासी भारी संख्या में अपनी अपनी उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया ।

Latest news