
**प्रबल प्रताप जुदेव के साथ भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे सूर्या अस्पताल घायल छात्रा को देखने बिलासपुर**


प्रबल प्रताप जुदेव के साथ कोटा समाज सेवी विष्णु अग्रवाल प्रदीप कौशिक बाबा गोस्वामी घायल छात्रा को देखने पहुंचे सूर्या अस्पताल बिलासपुर।
**ग्लोबल न्यूज बिलासपुर**जानलेवा हमले में घायल छात्रा हेमा सिंह को समाजसेवी विष्णु अग्रवाल के द्वारा 11000 की नगद राशि उनके परिजनों को दी गई आगे भी जो मदद होगी उसे करने को हम तैयार हैं।
निरंजन केशरवानी काॅलेज की एम.ए. अर्थशास्त्र की स्टूडेंट कलारतराई निवासी कोटा की छात्रा हेमा सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। जिनका ईलाज महाराणा प्रताप चैक स्थिति सूर्या अस्पताल में चल रहा है। प्रबल बाबा के साथ भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर घायल हेमा सिंह से मुलाकात की, स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उनके परिजनों माताजी और भाई राज सिंह से घटना की विस्तृत जानकारी ली और चर्चा कर आश्वस्त किया कि ईलाज में कोई भी कमी नहीं होने दी जायेगी। और बताया गया अपराधी को कोटा पुलिस के द्वारा अपराध पंजीकृत कर 307 ,341 आरोपी योगेश साहू कोटा टी आई की सक्रियता से आज पड़कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है । प्रदीप कौशिक बाबा गोस्वामी के द्वारा उपरोक्त समस्त जानकारी दी गई अस्पताल में प्रबल प्रताप जुदेव के साथ विष्णु अग्रवाल रंजीत सिंह ठाकुर नीरज जैन पेंड्रा एवं साथ में बहुत से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रबल प्रताप बाबा अस्पताल से सीधे रतनपुर के लिए रवाना हुए वहां विश्व प्रसिद्ध मां महामाया देवी के दर्शन करने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की एवं पेंड्रा के लिए निकले । कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के लिए साथ में अभार प्रदर्शन भी किया जाएगा।
