
बिलासपुर
*समाजसेवी जयप्रकाश अग्रवाल के द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किया गया*
*बिलासपुर ग्लोबल न्यूज़*आज सुबह भारतीय स्वाभिमान न्यास के योग टीचर एवं समाज सेवक जयप्रकाश अग्रवाल जी द्वारा गरीबों के मध्य कंबल बांटते हुए सुबह कंपनी गार्डन में दयालबंद व मन्नू चौक के आसपास काम करने वाली महिलाओं को कंबल बांटा गया ।इसके पश्चात आनंद निकेतन मुख बधिरशाला बेयर हाउस मुंगेली नाका रोड बिलासपुर में गरीब बच्चों के मध्य कंबल बांटा गया इस अवसर पर कंबल बांटने भरत सिंह ठाकुर मीडिया प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

