
पेंड्रा गौरेला मरवाही
*बसंतपुर दुर्गा उत्सव धूमधाम से संपन्न*
*जीपीएम ग्लोबल न्यूज*बसंतपुर दुर्गा उत्सव मे हुवा विभिन्न कार्यक्रम बसंत पुर मे दुर्गा उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. प्रथम कन्या पूजन उपरांत भंडारा एवं शाम को हवन पूजन का कार्यक्रम मां के. भंडारे मे करीब 1000भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया. रीवा से पधारे पंडित श्री जी महराज के सानिध्य मे सभी कार्यक्रम संपन्न किया गया. करीब 25वर्षो से माँ दुर्गा की स्थापना की जा रही जहाँ पुरे क्षेत्र की जनता दर्शन करने पहुंचती है. यहाँ करीब 15से 20गांव के श्रद्धांलु प्रति वर्ष पहुंचते है. समिति के जमुना साहू, प्रदीप पैकरा अंकुश एवं गांव के सैकड़ो नवजवान बंधु मिल कर 9 दिन दिन के कार्यक्रम को मिलकर सम्पन्न करते है ।
