
*सेंट जेवियर हाई स्कूल उच्च कोटि सर्वोत्तम प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी*

*करगी रोड कोटा ग्लोबल न्यूज* रानी सागर मौहारखार स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल उच्च कोटि सर्वोत्तम प्रबंधन विद्यार्थियों की क्षमताओं को निखर कर प्रशिक्षित करना अनुभव शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य प्रबंधन के द्वारा पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना पढ़ाई के क्षेत्र में पढ़ाई का स्तर बहुत आगे हैं कोटा स्थित स्कूल में आने जाने वाले रोड पर मुरूम गिट्टी डालकर रोड समतलीकरण किया गया। जिसके चलते आने जाने वाले छात्र-छात्राओं किसान कॉलोनी वासियों को उक्त रोड में आसानी से आना जाना कर रहे हैं। पहले भी हर साल स्कूल प्रबंधन के द्वारा रोड में गिट्टी मुरूम डालकर रोड बनाया जाता था ।इस वर्ष वर्षा ज्यादा होने की वजह से रोड उखड़ जाने के कारण रोडो पर गड्ढे हो गए थे। तत्काल प्रबंधन ने गिट्टी मुरूम डालकर बनाया गया

जबकि रानी सागर सरपंच को भी उक्त रोड पर मरम्मत करना चाहिए था। जबकि रोड ग्राम पंचायत रानी सागर खर में आती है जैसे कि किसानों का भी आना जाना उक्त रोड पर रहता है ।
