कोंडागांव

*आरोपी पंकज कुंवर को भेजा गया जेल*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट कोंडागांव से*

*कोण्डागांव ग्लोबल न्यूज़*

*नव विवाहिता को प्रताडित एवं आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाला आरोपी पति पंकज कुवर को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार*
• आरोपी पंकज कुंवर को भेजा गया जेल।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री येदुवल्ली अक्षय कुमार (भा०पु० से०) द्वारा आरोपी को तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार करने की आदेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एवं कोण्डागांव एसडीओपी श्री निमितेश सिंह के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपी पंकज कुवर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

घटना दिनांक 20.09.2023 को 12:30 बजे से दोपहर 02:50 बजे के मध्य मृतिका श्रीमति सुबती कुवर पति पंकज कुवर जाति हत्या उम्र 26 वर्ष निवासी सरगीपालपारा कोण्डागांव ने फासी लगाकर आत्म हत्या की है कि प्रार्थी विकास कुवर की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 164 / 2023 धारा 174 जा फॉo कायम कर जांच में लिया गया था. मृतिका नव विवाहिता होने से मर्ग जांच कार्यपालिका दण्डाधिकारी के द्वारा किया गया है। जाँच दौरान मृतिका के मायके पक्ष कथानुसार मृतिका सुबती उर्फ सुबी कुवर का विवाह सामाजिक रिति रिवाज से वर्ष 2022 में पंकज कुवर पिता सम्पत कुवर निवासी सरगीपालपारा कोण्डागांव के साथ हुआ था। शादी के कुछ महिने के बाद उसके पति पंकज कुवर के द्वारा मृतिका सुबती कुवर के साथ घरेलू विवाद लडाई झगडा कर आये दिन मारपीट कर प्रताडित करता था। जिस कारण मृतिका शारिरिक एवं मानसिक रूप से परेशान थी। घटना दिनांक 20.09. 2023 को भी आरोपी पकज के द्वारा घरेलू विवाद लड़ाई झगड़ा मारपीट कर प्रताडित करने से मृतिका सुबती कुवर परेशान होकर फाँसी लगाकर आत्महत्या की है। जो आरोपी पंकज कुंवर का कृत्य धारा 306, 498 (ए) भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पंकज कुंवर को मामले में

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*