कोंडागांव

*डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई *

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*महामानव डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई बाबा साहेब सेवा संस्था ने*


कोंडागांव संस्था कार्यालय में डॉ.भीमराव आंबेडकर  जी छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर किया याद की डां अंबेडकर जी134वीं जयंती 14 अप्रैल 2025 को पूरे देश में उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब सेवा संस्था ने उन्हें याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। बाबा साहेब, जिन्हें भारतीय संविधान का शिल्पकार और सामाजिक समानता के प्रणेता के रूप में जाना जाता है, उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था ने संभवतः उनके विचारों, सामाजिक न्याय, और दलित उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा, माल्यार्पण, और सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी विरासत को सम्मान दिया। ऐसे आयोजन बाबा साहेब के समता, शिक्षा, और न्याय के संदेश को जीवित रखने का प्रयास करते हैं।इस कार्यक्रम अवसर पर संस्था के संरक्षक प्रमोद भारती, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, रमेश पोयाम,ओमप्रकाश नाग, देवानंद चौरे, तथ्य शील चौरे,तिष्या ताई  चौरे, भुवन लाल, मार्कंडेय,कुसो कुरै,संदीप वासनीकर, वह संस्था  उपस्थित रहे।

Latest news