
प्रजापति ब्रम्हा कुमारीज़ उपसेवा केन्द्र करगीरोड कोटा में सात दिवसीय समय कैंप का समापन
करगीरोड ( कोटा)। प्रजापति ब्रम्हा कुमारीज़ उपसेवा केन्द्र करगीरोड कोटा में सात दिवसीय समय कैंप का समापन कार्यक्रम डाकबंगला रोड स्थित भारतीय विद्यापीठ स्कूल में में आयेजन किया गया इसमें बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया सभी बच्चों ने अपनी अपनी, डांस, प्रस्तुति दी, वैभवी,अहाना,अवनी,पलक,गुंजन, श्रेया, शिवानी, शिवम्,अरवन आरव,वैभू, अक्सा, माहीं आदि बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।
कुमारी अहाना ने समय कैंप का अपना अनुभव सुनाए, कुमारी, अवनी ने महिषासुर मर्दिनी श्लोक सुनाया,अरनव ने सेव वाटर पर स्पीच दिया, बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर ड्रामा की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम का संचालन ब्रम्हाकुमारी छाया दीदी ने किया और बच्चों को मार्गदर्शन दिया उन्होंने कहा की बच्चों को पढ़ाई, खेलकूद, और अपनी, कलाओं और विशेषताओं को निखारने में ध्यान देना चाहिए,जब बच्चे मोबाइल चलाने में ध्यान देते हैं, तो ना तो मानसिक विकास हो पाता ना ही शारीरिक विकास हो पाता है बच्चों को पढ़ाई के साथ मेडिटेशन भी कराये हम बच्चों को कहते है टी.वी.मोबईल नहीं देखने को कहते है,और हम सभी ही अपने बच्चों के सामने ही टी.वी.मोबाईल चलते रहते हैं, हमारे बच्चे देखने और सुनने को ज्यादा समझते हैं , छोटे छोटे बच्चों के सामने हमें शिक्षा प्रद, धार्मिक, समाजिक, बातें करना चाहिए,ताकी उनके देखकर और सुनकर अपने आचरण में उतारें,समर कैंप का समापन समारोह कार्यक्रम में नगर से आये अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया,आये अतिथियों का बी.के. छाया बहन द्वारा सम्मान किया गया, कार्यक्रम में रामशंकर मिश्रा,प्राचार्य नरेंद्र मिश्रा, पार्षद लखन साहू, सुरेन्द्र मिश्रा, शैलेष,अमन, राम, आनंद आदि और संस्कृति कार्यक्रमों में बच्चों के माता पिता भी शामिल हुए।