
पंखाजूर
*पखांजूर क्षेत्रीय विधायक बनाने का मुद्दा गरमाया,*
*बिप्लब -की रिपोर्ट*
*पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़*
विधायक बनने की होड़ में दावेदार बना रहे माहौल
वर्तमान में अन्तागढ़ के लोग अन्तागढ़ को और पखांजुर के लोग पखांजुर को जिला बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि वोट बैंक कहे जाने वाली पखांजूर के वोट बैंक की चाबी किसको मिलती है।आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में परचम लहराने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतरकर पसीना बहा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा के 21 प्रत्याशियों के घोषणा के बाद कांग्रेस के दावेदारों ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। हालांकि कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा में अबतक किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन विधायक बनने की होड़ में तमाम दावेदार अपने अपने तरीके से राजनीतिक बैठकें कर माहौल जमाने मे जुटे हुए हैं।
