करगी रोड कोटा

*भाजपा नेता जीवन मिश्रा के नेतृत्व में कोटा विधानसभा के करगीकला मंडल में असम से आए भाजपा विधायक का जोरदार आतिशी स्वागत *

*कोटा ग्लोबल न्यूज*जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सदस्य जिला जीवन मिश्रा जी की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं, व करगीकला मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा असम से आए प्रवासी भाजपा विधायक श्री प्रमोद बोरठाकुर जी का गर्मजोशी के साथ आतिशी स्वागत किया गया विदित है की छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा 2023 चुनाव नजदीक है ,जिसमे कोटा विधानसभा में भाजपा ने इस बार प्रचार प्रसार एवम संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया है, जिसमे कोटा विधानसभा में आए असम से 2 बार के विधायक श्री प्रमोद बोरठाकूर जी का कोटा नाका चौक में श्री जीवन मिश्रा जी ने सैकड़ों युवाओं के साथ फटाखे एवम फुल माला के साथ सैकड़ों बाइक रैली यात्रा कर कोटा नाका चौक से करगी कला मण्डल तक श्री विधायक महोदय जी का स्वागत किया ।

भारतीय जनता पार्टी को मज़बूत करने व् कार्यकर्ता की प्रथम बैठक करगी कला में 12 बजे और दूसरा बैठक समस्त 37 बूथ अध्यक्षयो के साथ 2023 में भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में कैसे बनेगा और मेरा बूथ सबसे मजबूत करने का जानकारी देते हुए श्री बोरठाकुर जी ने करगी खुर्द की बैठक सम्मन कर तीसरा बैठक ग्राम नवपथरा के सामुदायिक भवन में महिला समूह के साथ भोजन व् विभिन्न मुद्दा पर चर्चा के साथ मिल रहे मूलभूत सुविधा पर चर्चा के साथ सैकडो महिला समूह के साथ बैठक हुए साथ में करगी कला के मण्डल में जनप्रतिनिधि के साथ ग्राम पंचायत पटैता के बैठक में श्री बोरठाकुर जी द्वारा विभिन्न समाज से आए हुए लोगो से ग्राम तेंदुवा में भाजपा की सरकार बनाने किया निवेदन के साथ भाजपा के घोसडा पत्र में सुझाव लेते हुए कार्यक्रम संपन्न हुए करगी मण्डल के भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा कोटा विधान सभा से क्षेत्री विधायक की माँग किया काम काजी बैठक में वरिष्ठ नेता लवकुश कश्यप,मुरारी गुप्ता,रामलाल साहू ,जिला के महामंत्री श्री मोहित जैसवाल जी ,मरवाही ज़िला के महामंत्री श्री राकेश चतुर्वेदी जी , मुकेश दूबे जी ,संतोष तिवारी जी , श्री भृजलाल राठौर जी पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री लखन पैकरा जी ,मंडल अध्यक्ष करगीकला श्री दयाशंकर तिवारी जी, कोटा मंडल अध्यक्ष महाराज सिंह नायक जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरेला रिंकु सरदार,श्री माखन साहू, मनहरण डड़सेना , विनोद बंजारे , संत नेटी, शिव श्रीवास,जितेंद्र मिश्रा जी, युवा नेता अभिषेक कौशिक जी , रूप सिंह नेटी जी , सुनील श्रीवास ,महामंत्री मनमोहन ,माखन ,विक्की जायसवाल, ओमकारा जायसवाल,कौशल देव,शिव श्रीवास एवम करगी मण्डल के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं व सैकड़ों युवा वर्ग की उपस्थिति रहे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*