
*अतिसंवेदनशील थाना आमाबेड़ा के ग्राम किसकोड़ो में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन*
अतिसंवेदनशील थाना आमाबेड़ा के ग्राम किसकोड़ो में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन
/बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट/
:पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़:
नक्सल प्रभावितअतिसंवेदनशील थाना आमाबेड़ा के ग्राम किसकोड़ो में सामुदायिक पुलिसिंग शिविर का आयोजन किया गया पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्याग पटेल के द्वारा शिविर में उपस्थित ग्राम किसकोड़ो एवं आसपास के ग्राम बण्डापाल,करमरी,मुल्ले, राये के ग्रामीणों व स्कूली बच्चो से मुलाकात कर उनसे चर्चा की कर उनकी समस्या सुने, समस्या के निदान हेतु संबंधितों को निर्देशित किये ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के संबंध मे पुलिस एवं प्रशासन को अवगत कराने प्रेरित किये शिविर में उपस्थित महिला-पुरुषों को कपड़ा व उनकी आवश्यकताओं के सामानों एवं स्कूली बच्चों को क्रिकेट, व्हालीबाल,फुटबाल सामग्री का वितरण किया गया पुलिस अधीक्षक कांकेर के द्वारा ग्राम किसकोड़ो के शासकीय भवन प्राथमिक शाला,बालक आश्रम,मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया इस दौरान खोमन लाल सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ सुदर्शन सिंह डिप्टी कमॉडेन्ट 135वीं वाहिंनी बीएसएफ अंतागढ़, अमर सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़, अनिल विश्वकर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगॉव, विश्वास कुमार अनुविभागीय अधिकारी राजस्वअंतागढ़, प्रदीप झा असि. कमॉडेन्ट 135वीं वाहिंनी बीएसएफ कैम्प अर्रा, सुभाष चन्द्र मुवाल असि. कमॉडेन्ट 135वीं वाहिंनी बीएसएफ कैम्प ईरागॉव, संजय सिदें निरीक्षक थाना प्रभारी उरंदाबेड़ा व अन्य जनप्रतिनिधि,काफी संख्या में ग्रामीण, स्कूली बच्चे एवं पुलिस बीएसएफ के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
