
पंखाजूर
*4 लाख 70 हजार के लागत से निर्माणाधीन सीसी रोड का निरीक्षण किया राधेलाल नाग ने *

4 लाख 70 हजार के लागत से निर्माणाधीन सीसी सड़क कार्य का राधेलाल नाग ने किया निरीक्षण
:बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट:
//पखांजुर ग्लोबल न्यूज़//
वार्ड क्रमांक 03 नयापारा विधायक कार्यालय से पीएचई ऑफिस तक अधोसंरचना मद से 4.70 लाख की लागत से 280 मीटर सी.सी सड़क मरम्मत निर्माणाधीन कार्य की प्रगति और गुणवत्ता देखने सोमवार को अध्यक्ष राधेलाल नाग मौके पर पहुंचे, उन्होंने ठेकेदार के कार्य को संतुष्टि जताते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बारिश का मौसम है ऐसे में निर्माण कार्य में मानकों का पूरा ख्याल रखते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने कहा।
