
*ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत सचिव अधिकारियों पर भारी*
सचिव पर लगा अनियमितता और दुर्व्यवहार का आरोप, आवेदक ने कलेक्टर और विधायक के पास कर दी लिखित शिकायत
बिप्लब कुण्डू//की रिपोर्ट//
ग्रामीणों ने कहा इसके पहले भी कई मामले को लेकर सचिव के खिलाफ कई बार हो चुकी है शिकायत मगर सचिव की पहुंच इतनी है की नही होती है कोई भी कार्यवाही…
पखांजुर~
मामला है कांकेर जिले के विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत जनकपुर का जहा एक सचिव को लेकर गांव के कई किसान,एकजुट हो गए,और अपनी पीढ़ा को लेकर डीएम और विधायक के पास लिखित शिकायत कर दी गई,आवेदक कृष्ण राय ने इस तरह से उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत जनकपुर के पंचायत सचिव अनुकुल राय के द्वारा ग्राम पंचायत जनकपुर के आश्रित ग्राम शांतिपुर (P.V.79) में तालाब मरम्मत का कार्य 06 माह पूर्व शुरु किया गया था परन्तु सचिव द्वारा मस्टररोल में हेरफेर करने के कारण उक्त कार्य को पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा रोक दिया गया था, परन्तु अचानक वार्ड पंचों को बिना जानकारी दिये दिनांक 08.06:2023 को कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया गया। मुझे जानकारी मिलने पर मैं स्वयं मौके पर जाकर सचिव से कार्य की जानकारी मांगे जाने पर गाली-गलौच एवं मेरे साथ दुर्व्यवहार पूर्व बर्ताव किया गया मौके पर 11 मजदूर कार्य करते हुए पाया गया परन्तु मस्टररोल में 38 मजदूरों से कार्य करना दर्शाया गया, जिसका विरोध मेरे द्वारा करने पर मैं ही पंचायत का प्रमुख हूँ और तुम सबको मेरे हिसाब से ही चलना पड़ेगा, बोलकर धमकी दिया गया। महोदया अगर पंचायत का प्रमुख सचिव ही है तो ये चुनाव बैठक प्रस्ताव इन सब ‘दिखावा क्यों’ ?
कई महीने पूर्व मेरे ही वार्ड में वार्डवासियों को बरसात में पानी निकासी ठीक से नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्या को विधायक को अवगत करवाने पर तत्काल विधायक निधि से नाली निर्माण का कार्य की स्वीकृति दी गई थी परन्तु महीनों बीत जाने के बाद भी उक्त कार्य प्रारंभ न हो सका। जिसका प्रमुख कारण भी पंचायत सचिव अनुकुल राय ही है। पंचायत सचिव अनुकुल राय का भाई भी पंचायत ने वार्ड पंच है एवं सचिव द्वारा अपने भाई को विवाद करने के लिए खड़ा किया गया, ये कहकर कि उक्त नाली का निर्माण मेरे द्वारा किया जावेगा ताकि सचिव और उनका भाई (वार्ड पंच) मिलकर बाकी कार्य की तरह इस काम में भी भ्रष्टाचार कर काली कमाई को अंजाम दे सकें। ऐसे भ्रष्टाचारी द्वारा मेरे वार्ड में नाली निर्माण किया जायेगा जो मुझे कतई मंजुर नहीं सचिव द्वारा ग्राम पालनदी (दरोंटोला) से P.V.76 मार्ग एवं पालनदी से P.V.80 पहुँच मार्ग का निर्माण आधा-अधुरा कर पूर्ण राशि आहरण कर उक्त कार्य में भी भारी भ्रष्टाचार किया गया। पंचायत संचिव अनुकुल राय कई वर्षो से ग्राम पंचायत जनकपुर में ही अपनी सेवा दे रहा है एवं अवधि में उनके द्वारा ही ज्यादातर निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया। उक्त निर्माण कार्य सहित सरकार के अन्य योजनाओं के लिए प्राप्त राशि एवं खर्च मे भी व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया,उक्त शिकायत का उचित जांच पर आवश्यक कार्यवाही को जाँच कर तथा कार्यवाही की एक प्रति मुझे उपलब्ध कराने की कृपा करें।

