छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*डिप्टी सीएम  अरुण साव शपथ ग्रहण समारोह में  शामिल हुए*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट****”””*भाटापारा में अध्यक्ष सहित पार्षदों ने ली शपथ*

*उप मुख्यमंत्री  अरुण साव शपथ ग्राहम समारोह में हुए शामिल*

भाटापारा 3 मार्च/ नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत  नगर पालिका परिषद भाटापारा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने सोमवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य एवं राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा व रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल  की उपस्थिति में शपथ ली। नगर भवन भाटापारा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता नें नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों ने उप मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

उप मुख्यमंत्री  साव  नें नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है और उनके आशीर्वाद को फलिभूत करने विकास के काम करने होंगे । उन्होंने कहा कि जनता की ईच्छा और आकांक्षा के मुताबिक शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाकर  संवरना है।  विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में सरकार पूररी तरह सहयोग करेगी।
राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा नें कहा क़ि आज क़ा दिन ऐतिहासिक है, आज सरकार नें दूसरी बार बजट पेश किया है जिसमें सभी वर्गो के हित व विकास को ध्यान में रखा गया वहीं आज भाटापारा में नगर सरकार  का गठन हो रहा है। अध्यक्ष व सभी पार्षद मिलकर नगर के विकास कार्य को गति देने क़ा काम करेंगे। समारोह को रायपुर सांसद  बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व विधायक भाटापारा  शिवरतन शर्मा ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल, धरसींवा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष बलौदाबाजार अशोक जैन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *