तखतपुर

*अंतिम संस्कार के पहले लाश को उठाकर पोस्टमार्टम कराया गया*

तखतपुर ब्यूरो@ अंतिम संस्कार करने के पहले चिंता से लाश उठाकर पोस्टमार्टम कराया गया तखतपुर ग्राम पंचायत साल्हेकापा की एक महिला की हत्या का मामले में उसके शराबी पति ने झूठी सूचना तखतपुर थाना में दी पुलिस ने मृतक की लाश को अंतिम क्रिया कर्म के बीच से उठाकर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने और पूछताछ के बाद हत्या के आरोप में शराबी पति को गिरफ्तार किया गया अंतिम संस्कार के समय मृतिका के परिजन को सिर और गले में चोट के निशान दिखाई दिए साल्हेकापा का रहने वाला वीरेंद्र निषाद आदतन शराबी था शराब के नशे में अक्सर घर पर झगड़ा करता था । उसकी पत्नी कांति निषाद हमेशा उसे शराब पीने के लिए मना करती घटना 25 जून की रात को जब उसका पति शराब पीकर आया तो कांति निषाद ने सोते समय उसे फिर शराब पीने के लिए मना करने लगी उसी गुस्से में उसका पति वीरेंद्र कांति को लकड़ी के पाटे से सिर पर मार दिया जिससे वह बेहोश हो गई फिर वह शराबी पति दुपट्टे से उसका गला घोट दिया जिस से दम घुटने से उसकी मौत हो गई अपने घरवालों को आसपास के पड़ोस को बताया कि मेरी पत्नी पैर के दर्द से मौत हुई है थाने में शराबी पति वीरेंद्र ने अपनी पत्नी कांति निषाद द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी जब अंतिम संस्कार के लिए शराबी पति के द्वारा अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ी की चिता को तैयार किया जा रहा था तो परिजनों को उसके सिर और गले में निशान दिखाई दिए शक होने पर पोस्टमार्टम कराया गया जब जाकर शराबी पति को गिरफ्तार किया गया ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*