कोंडागांवछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*शिक्षक गौरव अलंकरण में 28 शिक्षक हुए सम्मानित-*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*


*कोंडागांव में मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण में 28 शिक्षक हुए सम्मानित-* अपनी बौद्धिक प्रतिभा,दक्षता एवं समर्पण से सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय का भाव जागृत कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपना बेहतरीन योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु राज्य सरकार छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा 2016 से छत्तीसगढ़ में “मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण” योजना की शुरुआत हुई थी। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अलंकरण योजना के अंतर्गत जिला कोंडागांव में शिक्षक दिवस 05 सितंबर 2024 को कुल 28 शिक्षकों को आडिटोरियम कोंडागांव में सम्मानित किया गया। शिक्षादूत पुरस्कार हेतु विकासखंड बड़ेराजपुर से जीवनलाल मरकाम सहा. शि.,गोपीराम सेन स.शि.,नमिता नाग स.शि.,विकासखंड केशकाल से देवेंद्र प्रताप कुपाल प्र.अ.,यशोमती ठाकुर सहा.शि.,तमन्ना पटेल सहा.शि.,विकासखंड कोंडागांव से गौतम राम पांडे प्र.अ.,प्रेमलता ठाकुर सहा. शि.,हरेश्वरी ध्रुव सहा. शि.,विकासखंड माकड़ी से सकरु राम मरकाम प्र.अ.,तनुजा कांगे सहा. शि.,अजय यादव सहा. शि.,विकासखंड फरसगांव से हेमलता नेताम सहा.शि.,जया रावटे सहा. शि., हरिता नाग सहा.शि., एवं पूर्व माध्यमिक स्तर ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु शैलेंद्र कुमार ठाकुर शिक्षक,टिकेश्वर साहू शिक्षक,संतराम सप्रे शिक्षक,उत्कृष्ठ प्रधान अध्यापक प्राथमिक स्तर पुरस्कार हेतु चुन्नूराम साहू,जगतराम नेताम,फजल मोहम्मद खान,हरीश शोरी,देव कुमार जगत एवं माध्यमिक स्तर उत्कृष्ठ प्रधान अध्यापक पुरस्कार हेतु छत्रपाल सिंह शोरी,निर्मल तिवारी,मदनलाल नेताम, अनत देव प्रसाद एवं किशोर कुमार जैन को लता उसेंडी विधायक कोंडागांव के द्वारा प्रशस्ति पत्र,साल,श्रीफल एवं गुलदस्ता देकर पुरस्कृत एवं गौरवपूर्ण तरीके से सम्मानित किया गया। कोंडागांव जिले में इस वर्ष गत वर्ष सेवनिवृत्त 88 शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग में उनके सेवा एवं अमूल्य योगदान हेतु विधायक कोंडागांव,जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष,जिला कोंडागांव के जिलाधीश कुणाल दुदावत एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा साल, श्रीफल,गुलदस्ता देकर सेवानिवृति सम्मान दिया गया। कोंडागांव जिले पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों को भी जिला शिक्षा विभाग के तरफ से साल, श्रीफल,गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के अवसर पर लता उसेंडी विधायक कोंडागांव,देवचंद मातलाम जिला पंचायत अध्यक्ष,भगवती पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कुणाल दुदावत जिलाधीश कोंडागांव,अभय भोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोंडागांव,दीपेश अरोरा,मनोज जैन,मनीष देवांगन,जसकेतु उसेंडी,मनीष साहू,इना श्रीवास्तव,जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक,महेंद्र पांडे जिला मिशन समन्वयक,जिला शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एपीसी,पांचों विकासखंड के बीईओ, एबीईओ,बीआरसी, बीआरपी,जिले के संकुल समन्वयक एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*