
रायपुर
*दो जालिमों ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट*
रायपुर संवाददाता
मामला खमतराई थाने अंतर्गत आने वाले शिवानंद नगर सेक्टर 11 मोहल्ले का राजधानी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया शिवानंद नगर में कुत्ते को 2 लोगों ने डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी इसके साथ ही कुत्तों को खाना परोसने वाली महिला के साथ भी दोनों जालिमों ने अभद्रता की उक्त मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पशु के खिलाफ क्रूरता अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कर लिया है यह की मोहल्ले के रहने वाली ललिता चौधरी ने बताया विगत 6 सालों से हमारे मोहल्ले में एक कुत्तिया थी जिसका नाम भूरी था वह प्रतिदिन उस मोहल्ले में आती थी भूरी कुत्तिया को महिला खाना देती थी और उसका देखभाल भी करती थी कुतिया को मारने से मना करने पर दोनों युवकों ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया
