
*रेलवे स्टेशन से जनता खाना गायब*
रायपुर संवाददाता ,रेलवे स्टेशन के स्थानों से यात्रियों को जनता खाना गायब
सभी स्टेशनों पर गरीब यात्रियों को जनता खाना सस्ते घरों को उपलब्ध कराने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा जनता खाना रखने का आदेश पारित किया था मगर वर्तमान में रेलवे स्टेशन के स्टालों से जनता खाना लंबे समय से गायब हो गया यात्रियों को अब मजबूरी में मंहगा खाना खरीदना पड़ रहा है रेलवे के जिम्मेदारों अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है रेलवे स्टेशन में आम यात्रियों से किस तरह से लूट मची हुई है प्रत्येक रेलवे स्टेशन में फूड स्टॉल संचालित होता है फूड प्लाजा अभी है आम यात्रियों के लिए जनता खाना रखना अनिवार्य है जनता खाना मे सात पूडी,सब्जी अचार शामिल होता है लेकिन लंबे समय हो गए कि रायपुर स्टेशन में खाना गायब हो चुका है रेलवे के जिम्मेदार अफसरों को इसकी जानकारी नहीं उन्हें भी जनता खाना का स्थाई पता नहीं मालूम ।इसे समझा जा सकता है कि आम रेल यात्रियों को अपनी भूख मिटाने के लिए अपनी जेब कितनी ढीली करनी पड़ रही होगी रेलवे खानपान सेवा ठेकेदारी कर्मचारी कल्याण संघ रायपुर के अध्यक्ष ऋषि उईके ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने गरीब के रेल यात्रियों को लंबी दूरी की रेल यात्रा करने वालों के लिए सस्ते दामों पर रेलवे के द्वारा जनता खाना उपलब्ध कराया गया था अभी वह गायब है
