
*जीपीएम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गांजा तस्कर गिरफ्तार*


*गौरेला पेंड्रा मरवाही कृष्णा पांडे की क्राइम रिपोर्ट*पुलिस अधीक्षक की पहल से गांजा तस्कर गिरफ्तार मरवाही थाने का मामला*अंतरराज्जीय गांजा तस्कर जीपीएम पुलिस के गिरफ्त में*
*110 किलो गांजा कीमत 11,00,000 सहित टाटा टियागो कार कीमती 4,00,000, चार मोबाइल कीमत 40000 कुल कीमती 17,40,000 जप्त*
*अपराध क्रमांक 101 /23*
*धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट*
आरोपी*
1 राजेश कुमार पनिका पिता सोहनलाल उम्र 26 साल निवासी भालूमाड़ा वार्ड नंबर 16 हनुमान दफाई
2 इमरान मंसूरी पिता मुबारक मंसूरी 24 साल निवासी फूनंगा थाना भालूमाड़ा मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में जीपीएम पुलिस नशे के कारोबारियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में थाना मरवाही में 110 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य की तस्करी करते हुए अंतरराज्जीय गिरोह के दो सदस्य को पकड़ा गया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर की ओर से एक टाटा टियागो कार UP 74 U 0601 में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर बिलासपुर के रास्ते कोतमा की ओर जा रहा है।
*पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला, पेंड्रा, मरवाही एवं सायबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
थाना गौरेला पेंड्रा और मरवाही की टीम के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी । थाना मरवाही की टीम के द्वारा पीपरडोल में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान
कोटमी की तरफ से आ रही उक्त कार को रोककर चेक किया गया। जिसकी डिक्की और बीच सीट में कुल 110 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद किया गया नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए विधिवत कार्यवाही कर टाटा कार को जप्त कर आरोपीगण 1 राजेश कुमार पनिका पिता सोहनलाल उम्र 26 साल निवासी भालूमाड़ा वार्ड नंबर 16 हनुमान दफाई 2 इमरान मंसूरी पिता मुबारक मंसूरी 24 साल निवासी फूनंगा थाना भालूमाड़ा मध्य प्रदेश के विरुद्ध थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 101 /23 धारा 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।