
*अचानकमार टाइगर रिजर्व में भालू के हमले से एक बैगा जख्मी*
लोरमी ब्यूरो@
अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक मादा भालू दो शावकों के बैगा दंपतियों के ऊपर हमला कर घायल कर दिया
अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन जलदा निवासी रमेश बैगा एवं उसकी पत्नी सीता बैगा जंगल लकड़ी लाने गए थे कि अचानक भालूओ ने हमला कर घायल कर दिया है जिन्हें वन विभाग के कर्मचारियों ने लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया भालू के हमले से उसके शरीर पर कई जगह जगह गंभीर चोट के निशान आये अचानकमार टाइगर रिजर्व की जमीनी हकीकत यह है कि शासन के द्वारा करोड़ों रुपया टाइगर रिजर्व के नाम से आने के बाद भी पानी की व्यवस्था जंगलों में बहुत ही कम है जिसके कारण जंगली जानवर रहवासी मैदानी इलाके की ओर आते हैं जिससे आए दिन उनकी दुर्घटना या जानवरों के द्वारा हमला कर दिया जाता है यह बहुत ही सोचनीय विषय है अभी वर्तमान में शिव तराई जंगल के पास एक भालू की मौत तीर लगने के कारण हुई थी जिसकी जांच अभी चल रही है इस संबंध में एसडीओ प्रहलाद यादव से बात करने की कोशिश की उनसे संपर्क नहीं हो पाया
