
50000 की लूट गिरोह सक्रिय मुंगेली जिला में
मुंगेली सदाराम कश्यप संवाददाता की रिपोर्ट@
पचास की लूट आरोपी फरार महामाया स्व सहायता समूह राशन दुकान चलाती थी संचालिका किरण त्रिपाठी के कहने पर 50,000 नगद लेकर रेहुटा लोरमी निवासी विक्रम उर्फ सोनू यादव मुंगेली एक्सिस बैंक में पैसा जमा कराने के लिए 29 मई को एक्टिवा से मुंगेली जा रहा था घटना करीबन 11:30 बजे नवागांव घुठेरा रोड दारु भट्टी सिंगरौल पेट्रोल पंप पहुंचने पर लघुशंका करने के लिए रुका तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की कार में बैठे दो अज्ञात व्यक्ति अचानक उसके पास आकर गाड़ी के सामने खड़े हो गए गाड़ी की चाबी छीन ली डिक्की में रखी रकम लेकर कार में सवार होकर भाग गए तत्पश्चात कर्मचारियों ने स्व सहायता समूह की संचालिका को फोन करके उक्त घटना की जानकारी दी संचालिका के कहने पर कर्मचारी ने सिटी कोतवाली में लूटपाट की घटना की शिकायत दर्ज कराई कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 394 34 का का अपराध पंजीबद्ध कर लिया राशन दुकान गांधीडीहलोरमी की थी कर्मचारी राशन तौलने का काम करता था
