पंखाजूर

*विधायक नाग ने किया भूमि पूजन*

*विधायक नाग ने किया 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन :-*

//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//

*4 करोड़ 3 लाख 5 हजार रूपए की लागत से होगा सर्वसुविधा युक्त आवासीय विद्यालय का निर्माण*

*विधायक बोले यह विद्यालय बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अहम, यहां से शिक्षा ग्रहण कर बच्चे देश के सर्वोच्च संस्थान में दर्ज कराएंगे उपस्तिथि*

पखांजुर//
परलकोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत छोटे बेटियां में 4 करोड़ 3 लाख 5 हजार रुपये की लागत से 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शनिवार को विधायक अनूप नाग के द्वारा भूमिपूजन किया गया । विधायक अनूप नाग ने विधिवत् रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर कन्या आवासीय बालिका विद्यालय लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक की 200 बेटियां रहकर पढ़ाई कर सकेंगी, जो अपने परिवार, समाज, राज्य और राष्ट्र के विकास में हिस्सा लेंगी। यह कहते हुए कि छोटे बेटियां में एक अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त कन्या आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा।

विधायक नाग ने कहा बच्चियों के रहने के लिए अलग-अलग साइज में रूम निर्मित जायेंगे, जिसमें प्रत्येक रूम में बच्चियों के लिए चार, छह और आठ के अनुपात में रहने की व्यवस्था की जायेगी। सभी के लिए हाइजिन युक्त रसोई और बैठकर खाने के लिए भोजन कक्ष की व्यवस्था भी की जाएगी । विधायक नाग ने इसके अलावा उपसंचालक से पुस्तकालय और प्रयोगशाला आदि के सबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बच्चों को सर्वसुविधायुक्त और सुरक्षा का वातावरण उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने कक्षाओं के लिए ब्लैक बोर्ड, टेबल, कुर्सी के संबंध में भी जानकारी ली और उसे उच्च गुणवत्ता का होने को कहा । विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को भी निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए ।

*बच्चियों के भविष्य निर्माण में देंगे अहम योगदान :- नाग*

अनूप नाग ने कहा कि बच्चियों के लिए यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप संचालित उपलब्धि मूलक योजनाओं में से एक है, जो कि बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए अहम है। भविष्य में यहां अध्ययन करने वाले बच्चे, यहां से अपनी शिक्षा प्राप्त कर, विभिन्ना प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेकर देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान एनआइटी, आइआइटी, एम्स आदि में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगें और देश के भविष्य निर्माण में अपना योगदान देंगे।

*इनकी रही मौजूदगी*

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विस्वास, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवली नुरूटी, अनिमेष चक्रवर्ती, मुकुल पाल, सरपंच सविता नायक, जनपद सदस्य जयमती देहारी, संतोष कीर्तनिया, हर्षित दास, सुप्रकाश मल्लिक, सूरज विस्वास, संजय विस्वास, लालसू, चमरू मिंज, परशुराम पवार गायता, पटेल, पुजारी समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे ।

Latest news