
*आरती में पुलिस प्रशासन, मंडी प्रशासन और नगर पालिका कर्मचारी हुए शामिल*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*छठवें दिवस पर हुआ सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र, नाटक देख हुए लोग भावुक*
*राजा हरिश्चंद्र की भूमिका में कोमल शर्मा ने किया शानदार अभिनय, लोग की आंखे हुई नम*
*आरती में पुलिस प्रशासन, मंडी प्रशासन और नगर पालिका कर्मचारी हुए शामिल*
भाटापारा 28 सितंबर/आदर्श रामलीला नाटक मंडली भाटापारा के 106 वर्ष के छठवें दिन पर सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र उर्फ़ गुलशन का नाग जो नथाराम द्वारा लिखित नाटक का मंचन किया गया। निसमे राजा हरिश्चंद्र की भूमिका रामलीला के वरिष्ठ कलाकार कोमल शर्मा ने निभाई वही तारामती की भूमिका आयुष तिवारी और रोहित शुभ केशरवानी और विश्वामित्र वेदांश दधिच ने निभाई। राजा हरिश्चन्द्र की कहानी अत्यंत मार्मिक रही जिसके कारण लोगों के आँखें नम हुई। भगवान विष्णु की आरती में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, नगर पालिका परिषद के कर्मचारी एवं कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों ने भागीदारी निभाई, जिसमें भाटापारा शहर थाना टीआई प्रवीण मिंज ने संबोधन में रामलीला मंडल के कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देते हुए अपने तरफ से भरपूर व्यवस्था एवं सहयोग करने की बात कही, ग्रामीण थाना टीआई लखेश केवट ने रामलीला मंचन के द्वारा नई पीढ़ी को एक दिशा देने का प्रयास बताया एवं आम जनों को ऐसी संस्था से, संस्कारों से, जोड़ने के लिए आह्वान किया। राधेश्याम अग्रवाल ने बाल कलाकारों के अभिनय क्षमता की प्रशंसा की कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक मंडल सदस्य देवेंद्र गुप्ता, कृषि उपज मंडी के प्रतिनिधि सत्या यादव , नगर पालिका परिषद से रवि शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत वर्मा, यातायात विभाग टीआई नरेश कांगे भी उपस्थित रहे। रामलीला कोषाध्यक्ष संदीप मल ने एएसपी हेमसागर सिदार को रामलीला की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया एवं बाल कलाकारों से उनका परिचय कराया। कलाकारों का उत्साह एवं उनके टीम भावना देखकर एसपी ने बहुत प्रसन्नता दिखाई। एसडीओपी तारेश साहू ने अपना कीमती समय निकालकर भाटापारा रामलीला का मंचन का आनंद लिया।

