अमरकंटक ग्लोबल न्यूजमध्य प्रदेशसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने नवरात्रि पर्व को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

अमरकंटक प्रखंड द्वारा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने नवरात्रि पर्व को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

///अमरकंटक/// – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में विक्रम संवत 2082 अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिन सोमवार दिनांक 22  सितंबर 2025 शारदीय नवरात्र के पावन अवसर को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड अमरकंटक द्वारा जिला दंडाधिकारी श्रीमान कलेक्टर महोदय के नाम नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते और अमरकंटक थाना प्रभारी लाल बहादुर तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा गया और निवेदन किया गया कि जिला के अलावा नगरों में भी अनेक जगह शारदीय नवरात्रि महोत्सव (22 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025) को शांतिपूर्ण व भव्य रूप से संपन्न कराने हेतु कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं जो ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख कर कुछ बिंदुओं को बताते हुए  कहा गया है कि नवरात्रि हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है , जिसमें श्रद्धालु 09 दिनों तक मां दुर्गा की उपासना कर उपवास रखते हैं । इसी अवसर पर जिले व नगर में जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित कर पंडाल सजाए जाते हैं ।
*जिनमें मुख्य मांगें इस प्रकार से है :
1. दुर्गा पंडालों के आसपास साफ-सफाई व शुद्ध वातावरण सुनिश्चित किया जाए ।

2. नवरात्रि के नौ दिनों तक मांस , मछली , अंडा , मटन व शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित की जाए ।

3. संध्या आरती के समय बड़े पंडालों पर पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था  अनिवार्य की जाए ।

4. गैर-पहचान पत्र वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए तथा डांडिया कार्यक्रम में भाग लेने वालों को समिति द्वारा पहचान पत्र जारी किए जाएं ।

5. डांडिया कार्यक्रमों में सहभागी महिलाओं को मर्यादित व व्यवस्थित वस्त्रों में ही प्रवेश की अनुमति हो ।

6. नवरात्रि के दिनों में नगर में कचरा रोड पर न छोड़ा जाए तथा आवारा पशुओं को सड़कों से दूर रखने की व्यवस्था बनाई जाय ।

विश्व हिंदू परिषद शहडोल संभाग विभाग मंत्री से इस बात पर चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि   विश्व हिंदू परिषद एवं  बजरंग दल द्वारा जिला दंडाधिकारी श्रीमान कलेक्टर महोदय के नाम सभी जगह एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर शांति पूर्ण व भव्यता और उत्साह के साथ त्यौहार मना सकें इसमें कोई विघ्न पैदा न होवे ।

प्रमुख ज्ञापन सौंपने वालों  में अमरकंटक प्रखंड अध्यक्ष अंकुश द्विवेदी , अभिषेक पांडेय , शिवम् रजक ,  शिवाजी पांडेय , वरुण उपाध्याय , अमन शर्मा , सौरभ समुद्र , मयंक मोंगरे आदि सहित अन्य कार्यकर्ता की उपस्थित बीच ज्ञापन थाना प्रभारी  अमरकंटक और नगर परिषद सीएमओ को सौंपा गया ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*