अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक में प्रभारी मंत्री ने माई की बगिया में किया पूजन*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

अमरकंटक में प्रभारी मंत्री ने माई की बगिया में किया पूजन अर्चन उपरांत साधु-संतों का सम्मान

सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत किया स्वच्छता कार्य में सहभागिता

अमरकंटक– मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज गुरुवार तारीख 19/09/25 को मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने अमरकंटक स्थित माई की बगिया पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन करने के उपरांत मां नर्मदा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने साधु-संतों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद  उपस्थित संतो का सम्मान करते हुए उन्हें अंग वस्त्र एवं श्रीफल भेंट किए ।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि साधु-संतों के आशीर्वाद से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धार्मिक स्थलों की गरिमा बनी रहती है ।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील भी की , कि सभी लोग धार्मिक स्थलों की स्वच्छता एवं संरक्षण में सहयोग करें , जिससे आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हो सके ।

इस अवसर पर अमरकंटक संत मंडल के साधु-संतों ने प्रभारी मंत्री को आशीर्वाद प्रदान करते हुए पर्यावरण संरक्षण , वृक्षा रोपण और स्वच्छता जैसे कार्यों को समाजहित में निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी । आप हमेशा समाज हित के कार्यों में लगे रहे हम सबका आशीर्वाद है ।
प्रभारी मंत्री माई की बगिया में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत माई की बगिया परिसर में जन प्रतिनिधियों एवं  आम नागरिकों के साथ स्वच्छता कार्य में सहभागिता की । उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर और पानी से प्रांगण धोकर स्वच्छता का संदेश दिया  और कहा कि धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थली की सफाई बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है ।

कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार , पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं अनूपपुर जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम , अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , थाना प्रभारी अमरकंटक लाल बहादुर तिवारी , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , अमरकंटक पटवारी अश्विन तिवारी , पूर्व अमरकंटक मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , पार्षद दिनेश द्विवेदी , पवन तिवारी , अंबिका तिवारी , प्रकाश द्विवेदी , रूपेश द्विवेदी , सूरज साहू , सोनू जैन , श्रीमती बबीता सिंह , कन्ना नायक , बुद्धे लाल बचावले , पत्रकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि , प्रशासनिक अधिकारी एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*