
*रेत माफिया के द्वारा झूठी शिकायत*
*बेलगहना ग्लोबल न्यूज प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट*
*रेत माफियाओं के द्वारा अवैध उत्खनन का विरोध करने वाले को धमकी*
बेलगहना । क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर रोकथाम हेतु अभियान चला रहे समाजसेवी सचिन साहू के खिलाफ ग्राम करहिकछार के संजय यादव ने गुंडागर्दी एवं अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को शिकायत पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की थी जिसमें अभिवहन पास को छीनकर फाड़ने का भी आरोप लगाया गया है। मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने व शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मिलने पर साहू ने गुरुवार को बिलासपुर मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि रेत माफिया द्वारा लगाया गया आरोप निराधार व बेबुनियाद है।उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अवैध रेत के मामले में उनके द्वारा सबसे पहले कलेक्टर, एसडीएम व खनिज विभाग को अवगत कराने के बाद रोकथाम हेतु कदम बढ़ाया जाता है तथा जिन दो ट्रैक्टर को माफिया ने मेरे द्वारा पुलिस थाने लाने की बात कही है वह सरासर झूठी है।उक्त वाहनों को चौकी प्रभारी बेलगहना द्वारा जप्त कर लाया गया था।इसी प्रकार अभिवहन पास फाड़ने के आरोप पर साहू ने कहा कि संजय यादव नामक जिस व्यक्ति ने अभिवहन पास छीनकर फाड़ने का आरोप लगाया है वह रेत माफिया घटना दिवस को वहां था ही नहीं। इस बात की पुष्टि उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्राम वासियों व मीडिया कर्मियों से की जा सकती है। साहू ने रेत माफिया द्वारा की गई शिकायत को झूठा बताते हुए स्वयं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से मुलाक़ात की है तथा उन्हें आवेदन की प्रति सोपते हुए जांच करने व दोषी पाए जाने पर रेत माफिया के खिलाफ एफ आई आर करने की मांग की है तथा कहां है उक्त रेत माफिया आंदोलन को कुचलने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं जो कभी सफल नहीं होगा और जनता के सहयोग से इस मामले की लड़ाई जारी रहेगी।




