छत्तीसगढ़रायपुरसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*रायपुर दलदल सिवनी की माताओं ने रखा व्रत*

*राजधानी रायपुर दलदल सिवनी स्थित आदर्श एकता सोसाइटी की माताओं ने रखा व्रत कमरछठ की पूजा*

*रायपुर, ग्लोबल न्यूज़ मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

आदर्श एकता सोसाइटी मे मां
कमरछठ(हलषण्ठी) की विधि विधान से माताओं ने अपने बच्चों के लिए व्रत रखा एवं बच्चों की पीठ पर छह बार थपकी देकर दीर्घायु होने की कामना माता से की सारा दिन व्रत रखकर संतान की लंबी आयु की कामना की एवं पूरे कॉलोनी वासियों ने मां की कहानी सुनी एवं विधि विधान से पूजा पाठ किया गया इस दिन गौरी गणेश शिव पार्वती स्वामी कार्तिकेय की पूजा भी की जाती है मान्यता है की मां द्वारा मारा गया पोता बच्चों के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है आदर्श एकता सोसाइटी के अध्यक्ष अनुपम इंग्ले ने अपनी कॉलोनी की स दोमस्या बताते हुए उन्होंने बताया कि हर साल कॉलोनी वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सरकार के द्वारा कॉलोनी तो बना दी गई पानी बिजली साफ सफाई स्वास्थ्य बाकी सुविधा के नाम पर यहां पर कुछ भी नहीं है कॉलोनी वासियों के द्वारा हर हमेशा धार्मिक आयोजन में सभी को बहुत दिक्कत एवं परेशानियां होती है कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक उक्त कॉलोनी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया सरकार बदल गई लेकिन सरकार रवैया नहीं बदला

ग्लोबल न्यूज लाइव

Latest news