
*अमरकंटक में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आगामी पर्व-त्योहारों विशेषकर गणेश उत्सव को लेकर आज बुधवार तारीख 27- 08- 2025 थाना परिसर में थाना प्रभारी लाल बहादुर तिवारी और नगर परिषद उपाध्यक्ष एड.रज्जू सिंह नेताम की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाने के उद्देश्य से नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में विद्युत विभाग , नगरीय निकाय और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर त्योहारों के दौरान सुचारु व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक योजनाएँ प्रस्तुत कीं । गणेशोत्सव समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे किसी भी प्रकार के विवाद या अव्यवस्था से बचें ।
ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए यह तय किया गया कि लाउडस्पीकर की आवाज नियंत्रित रखी जाए और रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित होगा । अगर देर रात गणेश पंडालों में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य प्रोग्राम किया जा रहा तो वह समिति थाने को लिखित सूचना दे अनुमति लेगा । इसके अलावा पंडालों एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और मूर्तियों का विसर्जन रात्रि 10 बजे तक ही सम्पन्न करने की अपील की गई ।
बैठक में नगर पंचायत अमरकंटक के लेखापाल चैन सिंह मंडलोई , पार्षद दिनेश द्विवेदी , शक्ति शरण पाण्डेय , जोहन लाल चंद्रवंशी , रामगोपाल द्विवेदी , धर्मेंद्र सोनी , वीरू तंबोली , हरि सिंह उइके , भूपेंद्र मिश्रा (पटवारी) , प्रेमलाल प्रजापति (विद्युत विभाग) , आकांक्ष ठाकुर , पत्रकार धनंजय तिवारी , श्रवण कुमार उपाध्याय , उमाशंकर पाण्डेय , सोमू दुबे , विपुल कुमार वर्मन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।
आज के अध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम एवं थाना प्रभारी लाल बहादुर तिवारी ने बैठक का संचालन करते हुए नागरिकों से अपील की कि त्योहारों की गरिमा बनाए रखें तथा उन्हें भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ।
