करगी रोड कोटासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*रेत खदानों में उचित कार्यवाही नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद*

*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करहीं कछार रेत खदान का मामला में रॉयल्टी पर्ची के स्थान पर लूज पर्ची से रेत परिवहन किया जा रहा था जिससे शासन को विगत दो वर्षों से करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। *प्रशासन बहरा और गूंगा  तमाशबीन है*ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि रेत एजेंट बन गए हैं *।सरपंच की मिली भगत रेत माफियाओं  का हौसला बुलंद अरपा नदी की छाती  को लगातार छलनी करने लगे हुए हैं आखिर किसके सह पर यह गोरखधंधा चल रहा है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक उक्तखदान में अधिकारियोंक द्वारा खाना पूर्ति करके छोड़ दिया जाता है  रेत माफियाओं के ऊपर एफ आई आर एवं मशीनरी को रात सात क्यों नहीं किया गया । शासन के गाइडलाइन की अनदेखी इसी कड़ी में ग्रामीणों के साथ जनपद सदस्य नेहा सचिन साहू द्वारा लूज रॉयल्टी से परिवहन करते हुए गाड़ियों को जाकर पकड़ा गया एवं उच्च अधिकारी से संपर्क ना होने पर कलेक्टर बिलासपुर से शिकायत की गई उनके आदेश पर खनिज विभाग के  खनिज निरक्षक राजू यादव  नायब तहसीलदार बेलगहना समर्थ थवाईत बेलगहना पुलिस अधिकारी बी के राठौर  के साथ सुरक्षा अमला सहित करही कछार रेत खदान पहुंच  के पहले ही आनंन फानन में  हाईवा रेत से भरी और पोकलैंड आधा भरा हुआ हाईवा रेत छोड़कर नदी से निकाल  लिया गया   मतलब अधिकारियों के आने की सूचना  रेत माफिया को कैसे पता चली  अधिकारियों  के द्वारा उपस्थित जनसमूह के साथ नदी का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पाया नदी में 10 फिट गहरी खुदाई की गई है लोगों ने अधिकारियों को पोकलैंड से खुदाई करते हुए वीडियो भी दिखाया तहसीलदार  और खनिज विभाग के अधिकारी ने सरपंच को हिदायत दी की राशि पर्ची काटने के लिए पंचायत के लोगों को रखो और यदि रेत खदान का कार्य संचालन नहीं कर सकते तो बंद कर दो बाहरी लोगों से रेत रॉयल्टी पर्ची का काम नहीं कराने की हिदायत दी है  ग्रामीणों ने मांग की कृषि का कार्य संपादन के लिए नदियों का खुदाई होने से कुंवे का जलस्तर गिर गया है और खेती के लिए जल उपलब्ध नहीं हो रहा है । उक्त कार्यवाही के समय कल्याण पटेल,कन्हैयापटेल, मन्नू पटेल, यासीन खान,किसन पटेल राकेश पांडेय अजय पटेल आशीष अग्रवाल राजकुमार पटेल धिरज पटेल
: सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*