
*पूरा नगर राम की भक्ति में डूबा रहा वहीं समाजसेवी विष्णु अग्रवाल के द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया*



कोटा नगर राम ज्योति से जगमगाया
अयोध्या राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में दीपावली के त्यौहार के तरह मनाया गया।
करगीरोड कोटा – कोटा नगर में अयोध्या राम जन्मभूमि में भगवान श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कोटा नगर एवं आसपास सभी मंदिरों में भजन कीर्तन में सोमवार सुबह से ही भक्ति भाव लीन हैं कोटा पड़ाव पारा राम मंदिर में दोपहर 12 बजे मंगल आरती, सुंदरकांड का पाठ, आविरल राम धुन का गायन किया गया मंगल आरती के साथ राम जी का महाप्रसाद प्रसाद वितरण किया गया रात्रि कालीन सभी मंदिरों में दीप प्रज्वलित किया गया एवं राम मंदिर में लगभग 2घंटे तक आतिशबाज़ी की गई, वहीं पुरानी बस्ती गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर में मंगल आरती,और प्रसाद वितरण किया, कोटा एवं आसपास सभी मंदिरों और पूरा नगर देव दीपावली के तरह राम ज्योति से जगमगाया सभी घरों के बाहर भगवा ध्वज फहराया और धारण भी किया, कोटा में कोटेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर, चंडी पारा चौक में राम नाम संग कीर्तन व्यापारी बंधुओं द्वारा आयोजित किया गया,पंच मुखी हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण के भजन संध्या का अयोजन का अयोजन किया गया,जय स्तंभ चौक, महाशक्ति चौक, पूरा नगर भर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दीपावली के त्यौहार पर दीपक जलाकर पूरे उत्साह से मनाया गया, सोमवार को सुबह से ही राम नाम का गुंजायमान हो उठा।





वहीं इस पावन पर्व पर समाज सेवी विष्णु अग्रवाल ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों का पैर धोकर माला पहनाकर श्री फल कंबल मिठाई दे कर सम्मान किया गया यह पहला अवसर था आज तक किसी ने सफाई कर्मियों का सम्मान करने का नहीं सोचा ऐसी सोच विष्णु अग्रवाल समाज सेवी के मन में आई और उन्होंने एक मिसाल कायम की जो व्यक्ति सभी की सेवा करता है उसका सम्मान करना ही एक धर्म है ।साथ में विकास सिंह ठाकुर प्रदीप कौशिक दुर्गेश साहू एम एल साहू मोहित जायसवाल महाराज सिंह नायक बदरुद्दीन खत्री बाबा गोस्वामी आदि बहुत से जनप्रतिनिधि एवं भक्त लोग उपस्थित थे ।

वही हर्षिता चौबे ने अपने घर के सामने राम मंदिर मॉडल की रंगोली बनाई ।