अमरकंटक ग्लोबल न्यूजमध्य प्रदेशसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक  सा. स्वास्थ्य केंद्र में  दो नए चिकित्सक आने से जगी नई उम्मीदें *

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट**

अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में बने न्यू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  अमरकंटक का वर्चुअल उद्घाटन बाद अभी दो नए चिकित्सको की नियुक्ति ( पदस्थापना ) की गई है । इस पहल से स्थानीय नागरिकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद जाग रही है ।
लंबे समय के इंतजार बाद नगर के लोगों में प्रसन्नता जाहिर हो रही है कि चिकित्सीय सुविधा अमरकंटक में ही पूर्णरूप मिल जाया करेगी जिससे जो तत्काल रेफर कर दिया जाता था वह लाभ यहीं प्राप्त होगा । बहुत ज्यादा क्रिटिकल केश ही अब बाहर रेफर किए जाबेंगे । अस्पताल में अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति के चलते उपचार की गुणवत्ता में सुधार की आशा खूब की जा रही है । हालांकि  यह देखना बाकी होगा कि अस्पताल में आवश्यक संसाधन , उपकरण और अन्य स्टाफ कितनी जल्दी  उपलब्ध हो पाएंगे ।
अमरकंटक अस्पताल में दो नए डॉक्टर जिसमें डॉ बिपिन राजपूत और डॉ सुनील सिंह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे जब तक पूरी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं हो जाती ।
प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के डॉ रानू प्रताप सारीवान ने बताया कि हमारे यहां दो नए चिकित्सक आए है जिन्होंने ज्वाइनिंग कर लिया है ।
स्थानीय लोग आशा कर रहे हैं कि यह स्वास्थ्य केंद्र अब केवल नाम मात्र का नहीं रहेगा, बल्कि वास्तव में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए और साथ ही पर्यटकों , श्रद्धालुओं के लिए भी राहत का केंद्र बनेगा ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *