
*बेलगहना स,भ, सिंह महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा बड़े धूमधाम से मनाया गया*
*बेलगहना ग्लोबल न्यूज ब्यूरो की रिपोर्ट***सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना में गुरु पूर्णिमा का पवन पर्व बड़ी धूम धाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया गया । प्राचार्य राकेश कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को हमारे जीवन में गुरु के महत्व को समझाया गया। इस दुनिया में आने के साथ ही हमें जन्म देने वाली हमारी पहली गुरु मां के विशेष महत्व को समझाते हुए प्राचार्य ने बताया कि जिस तरह मां के बिना ये जीवन संभव नहीं है उसी तरह गुरु के बिना ज्ञान नहीं है और बिना ज्ञान के जीवन बिल्कुल वैसे ही है जैसे किसी जानवर का जीवन जिसे किसी भी दिशा में हांक दिया जा सकता है जिधर चाहे जो चाहे ले जा सकता है चाहे दिशा सही हो या गलत हम बिना जान के फैसला नहीं कर सकते इसलिए आज के युग में अगर दुनिया के साथ मिल कर चलना है तो हमें गुरु और शिक्षा के महत्व को समझना ही होगा। पूजा अर्चना के बाद सभी उपस्थित छात्र और छात्राओं ने मां सरस्वती के तेल चित्र पूजा अर्चना के साथ साथ अपने सभी गुरुओं का आशीर्वाद लिया तथा स्वल्पाहार की व्यवस्था महाविद्यालय के द्वारा की गई थी। सभी बच्चों को इस प्रकार से गुरु के महत्व को समझना चाहिए
- गुरु है ज्ञान की खान जिसका नहीं है कोई अंत …
- गुरु ब्रह्म हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु है इस जग के पतवार …
- गुरु ज्ञान की ज्योति है गुरु से है उजाला …
- गुरु ज्ञान उपकार का कैसे चुकेगा मोल …
- गुरु का आदर कीजिए, गुरु ज्ञान के सार …
- जीवन की डोर गुरु के हाथ …
- गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, …
- गुरु की महिमा है अगम

***सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना में गुरु पूर्णिमा का पवन पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया***