पेंड्रा गौरेला मरवाही

पेंड्रा नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं अधिकारी के ऊपर हितग्राहियों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

जीपीएम से कृष्णा पांडे की विशेष रिपोर्ट @पेंड्रा नगर

पंचायत में प्रधानमंत्री आवास में कमीशन खोरी का खेल नगर पंचायत सीएमओ एवं कर्मचारी के चलते हितग्राही परेशान एवं जियो टैग करने के लिए पैसे की मांग की जाती है हितग्राहियों ने लगाया आरोप*
यह की हितग्राही अपने आवास की जानकारी लेने के लिए नगर पंचायत के चक्कर पर चक्कर काटता है उसके बाद भी नगर पंचायत पेंड्रा के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा जानकारी नहीं दी जाती है एवं कर्मचारी एवं अधिकारीयो अपनी टेबल एवं कमरे से हर हमेशा गायब रहते हैं उनके आने का टाइम टेबल भी सही समय पर नहीं रहता है! आपको यह बता दिया कि यहां पर विधवा पेंशन के लिए भी चक्कर लगाना पड़ता है जबकि राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ पेंड्रा नगरपंचायत के हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है अगर धोखे से कोई दिव्यांग बुजुर्ग या महिला नगर पंचायत अपने काम को लेकर पहुंच जाते हैं तो वहां के कर्मचारी एवं अधिकारी बात भी सही ढंग से नहीं करते हैं, जब से नया जिला बना है अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं एवं हितग्राहियों द्वारा फोन पर आवास एवं पेंशन के संबंध में बात करना चाहते हैं तो उनका फोन रिसीव नहीं किया जाता अगर धोखे से भी अगर रिसीव कर लिया जाता है तो उसे काट दिया जाता है उक्त कार्य के लिए संबंधित विभाग के बाबू एवं कर्मचारियों के द्वारा हितग्राहियों से पैसे की मांग की जाती है दिनेश तिवारी हितग्राही ने बताया
नगर पंचायत पेंड्रा उपाध्यक्ष पंकज तिवारी जी का कहना है कि इस संबंध में मुझे हितग्राही से जानकारी मिली है इसकी जांच के उपरांत संबंधी कर्मचारी एवं अधिकारी के ऊपर कार्यवाही के लिए पीआईसी बैठक में इस मुद्दे को उठाऊंगा एवं कार्यवाही के लिए राज्य शासन को पत्र लिखूंगा

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*