Uncategorizedअमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*चीरघर बना कबाड़खाना लगा कचरो का अंबार*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*****
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली, पवित्र नगरी अमरकंटक एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल में बना चीर घर को देखने वाला कोई नहीं है । चीर घर की सफाई नगण्य रहती है । अंदर कचड़े का अंबार है ।  मृतक जनों के किए जाने वाले शव विच्छेदन का घर , चीरघर पूरी तरह से कबाड़ खाने में तब्दील हो गया है । पोस्टमार्टम किए जाने वाले भवन के अंदर की दशा देखने लायक है
। वहां पूरी तरह से कचरा जमा हुआ है , साफ सफाई का नाम नहीं है । पवित्र नगरी अमरकंटक के एकमात्र चीर घर में दुर्दशा का आलम है । उक्त चीरघर में मृतक के शव  को किन परिस्थितियों में विच्छेदन किया जाता होगा , इसका अंदाजा आप सहज ही लगा सकते हैं । बने कमरों के अंदर गंदगी का साम्राज्य है । अब उक्त भवन कबाड़ खाने की स्थिति में आ गया है । ना तो उक्त भवन का साफ सफाई की जाती और ना ही आवश्यक मरम्मत सुधार तथा उक्त भवन का रंग रोगन ही किया जाता है । इसके साथ ही उक्त चीर घर भवन के दरवाजे की हालत बहुत ज्यादा खराब है । आखिरकार चीरघर भवन की व्यवस्था की    जिम्मेदारी किस विभाग के पास है । आखिर प्रशासन इस दिशा में क्यों ध्यान नहीं दे रहा । आवश्यकता पड़ने पर मृतक का शव  को सायंकाल या रात्रि में  उक्त चीर घर में रखा जाता है । चीरघर तक पहुंचने वाला रास्ता भी बेहद खराब हालत में है । क्या जिला प्रशासन या स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक इस ओर ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही कर चीरघर का सुधार या मरम्मत तथा साफ सफाई आदि करने की जहमत उठयेगा । या स्थानीय जनप्रतिनिधि चीर घर का   कायाकल्प करने हेतु प्रयास करेंगे ।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*