कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*आईटीबीपी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण,*

,*कोंडागांव ग्लोबल न्यूज ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट*आईटीबीपी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण, बच्चों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कोण्डागांव, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के सामरिक क्षेत्रीय मुख्यालय, भुवनेश्वर (स्थित कोण्डागांव) के हिमवीरों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राम मंदिर तालाब पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम पहल के अंतर्गत चलाया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान प्रकट करना है। कार्यक्रम में बच्चों को पेड़ों के महत्व, पर्यावरण संकट और हरियाली की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि आईटीबीपी की तैनाती छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है, जहां बल के जवान न सिर्फ सुरक्षा का दायित्व निभा रहे हैं, बल्कि समय-समय पर समाज को जागरूक करने वाले कार्यक्रमों में भी सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। इस तरह के आयोजन न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणा देते हैं, बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के बीच संबंधों को भी प्रगाढ़ बनाते हैं।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*