
*रजक कार विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन की प्रथम बैठक का आयोजन *

*बिलासपुर ग्लोबल न्यूज ब्यूरो की रिपोर्ट*रजक कार विकास बोर्ड की प्रथम बैठक में समाज के विकास पर चर्चा
“एक समाज, एक नेतृत्व” की भावना के साथ शिक्षा और रोजगार पर योजना तैयार
(बिलासपुर)
रजक कार विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन की प्रथम बैठक का आयोजन बोर्ड कार्यालय, रायपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के निज सहायक तुलसी कौशिक उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुआ।

मुख्य अतिथि तुलसी कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि धोबी समाज को संगठित, संस्कारित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब समाज के युवा-युवतियाँ संस्कारवान बनेंगे, तो समाज की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं और स्वरोजगार के नए अवसरों की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने का आग्रह किया।
बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने कहा कि समाज का विकास सेवा, संस्कार और साहस से ही संभव है। उन्होंने कहा, “यदि समाज में सेवा और संस्कार नहीं हैं, तो उसकी पहचान और संपत्ति का कोई मूल्य नहीं रह जाता।” उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से एकजुट होकर कार्य करने और “एक समाज, एक नेतृत्व” की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि धोबी समाज का सर्वांगीण विकास हो और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोर्ड सचिव रमाकांत मिश्रा, राकेश निर्मलकर, पूर्व अध्यक्ष लोकेश कनौजे, के. एल. निर्मलकर, रजनी रजक, राकेश कुमार रजक एवं सुरेंद्र रजक थे जिनका स्वागत कन्हैया निर्मलकर द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त पूरे छत्तीसगढ़ से समाज के विभिन्न पदाधिकारी शंकर रजक, गोवर्धन कनौजे, दिनेश रजक, डॉ. विजय कुमार कनौजे, विनय पंकज निर्मलकर, वीरेंद्र निर्मलकर, सखाराम निर्मलकर, कैलाश सोनवानी, ईश्वर रजक, डी. आर. कष, राजेश शेट्टी, पवन भुवनेश्वर, शिव वर्मा, नीरज निर्मलकर एवं रामलाल मालवी, के एल मालवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार रजक ने किया तथा आभार प्रदर्शन अनुसंधान अधिकारी रुक्मिणी साहू द्वारा किया गया।
