
*जान जोखिम में डालकर हल्का पटवारी कर रहे कार्य*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*जिले के बांसकोट में उप तहसील कार्यालय भवन हुआ जर जर जान जोखिम में डालकर हल्का पटवारी कर रहे कार्य*
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत बांसकोट में उप तहसील कार्यालय भवन हुआ जर जर जान जोखिम में डालकर हल्का पटवारी कर रहे कार्य,विकासखण्ड विश्रमपुरी के ग्राम पंचायत बांसकोट में संचालित उप तहसील कार्यालय भवन की हालत बत से बत्तर है,जबकि इस कार्यालय को बहुत पहले नवीन भवन में परिवर्तित होना था जो आज तक नही हो पाया है.इस समय बरसात का मौसम चल रहा है और बासकोट के उप तहसील कार्यालय में पानी छत से झरने लगा है,छत से मोटी मोटी पपड़ी गिरने लगी है ऐसे में अधिकारी कर्मचारी अपने जान जोखिम में डालकर कार्य करने पर मजबूर हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का डर बना रहता है।जिले के बांसकोट में उप तहसील कार्यालय भवन हुआ जर जर जान जोखिम में डालकर हल्का पटवारी कर रहे कार्य*
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत बांसकोट में उप तहसील कार्यालय भवन हुआ जर जर जान जोखिम में डालकर हल्का पटवारी कर रहे कार्य,विकासखण्ड विश्रमपुरी के ग्राम पंचायत बांसकोट में संचालित उप तहसील कार्यालय भवन की हालत बत से बत्तर है,जबकि इस कार्यालय को बहुत पहले नवीन भवन में परिवर्तित होना था जो आज तक नही हो पाया है.इस समय बरसात का मौसम चल रहा है और बासकोट के उप तहसील कार्यालय में पानी छत से झरने लगा है,छत से मोटी मोटी पपड़ी गिरने लगी है ऐसे में अधिकारी कर्मचारी अपने जान जोखिम में डालकर कार्य करने पर मजबूर हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का डर बना रहता है।

