छत्तीसगढ़बिलासपुरसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*गैर विधिमान्य तरीके से नंबर प्लेट लिखने वाले वेंडर के विरुद्ध भी कार्यवाही करने की दिए गए सख्त निर्देश*


*बिलासपुर ग्लोबल न्यूज राजेश वर्मा की रिपोर्ट*** गैर विधि मान्य तरीके से नम्बर प्लेट में नंबर लिखने एवं नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध अभियान चला कर की जा रही कार्रवाई*
*■ गैर विधिमान्य तरीके से नंबर प्लेट लिखने वाले वेंडर के विरुद्ध भी कार्यवाही करने की दिए गए सख्त निर्देश*
*■ नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर, नंबरों को छुपा कर या कुछ नम्बरो में स्टिकर आदि लगाकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमित रूप से की जाएगी कार्यवाही*
         जिले के कप्तान पुलिस अधीक्षक  रजनीश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के विशेष मार्गदर्शन में नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है एवं प्रत्येक दिवस विभिन्न धाराओं पर कार्यवाही करते हुए अभियान चला कर उल्लंघन कर्ताओं पर चालानी कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
          इसी क्रम में विगत दिनों से यह देखने में आ रहा था कि कुछ दुपहिया (मो.सा./स्कूटी) चालकों द्वारा वाहन के नम्बर प्लेट में स्टीकर लगाकर वाहन चलाना, व आगे या पीछे वाहन के नम्बर नहीं लिखा होना, नंबर प्लेट में नंबरों से छेड़छाड़ करके नंबर को लिखना या कुछ नंबरों में स्टीकर चिपका कर सही नंबर को छुपाना या नंबरों को विधि मान्य तरीके से नहीं लिखना देखा गया।
          उक्त वाहन चालको की गैरजिम्मेदार पूर्ण तरीके से वाहन चालन एवं यातायात नियमो की अनदेखी कर नियमो के उल्लंघन करते हुए वाहन चालन की स्थिति को ध्यान में रखकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने मातहतों को निर्देशित किया गया था।
             ऐसे वाहन चालकों द्वारा सिग्नल प्वाईन्ट में रेड लाईट वायलेशन करने एवं रॉग साईड चलने एवं अन्य मो.व्ही. एक्ट के उल्लंघन करने पर कार्यवाही करते समय कट मारकर तेज रफ्तार में गाड़ियों को चलाते हुए भागने एवं चालानी कार्यवाही से बचने का प्रयास करते है ऐसे दुपहिया वाहन चालकों पर आज  यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा वाहनों एवं वाहन चालकों पर कठोर कार्यवाही कर सभी वाहनों से स्टीकर निकलवाया गया। साथ ही नम्बर प्लेट सही करवाकर नियमानुसार मो.व्ही. एक्ट की प्रकरण बनाया जाकर विधिवत चालानी कार्यवाही किया गया।
           उक्त चालानी कार्रवाई के क्रम में जिला यातायात पुलिस के द्वारा समस्त नंबर प्लेट लिखने वाले वेंडरों को भी निर्देशित किया गया है कि नियमानुसार विधिमान्य तरीके से ही वाहनों में नंबर प्लेट लिखी जावे एवं सभी नंबर समुचित कलर एवं दृश्यपूर्ण हो इस बात का ध्यान रखा जाए। वेंडरो के द्वारा अगर नंबर प्लेट में किसी प्रकार की छेड़छाड़ या गैर विधि मान्य तरीके से लिखे जाने पर नंबर प्लेट बनाने एवं लिखने वाले के विरुद्ध भी कार्यवाही किए जाने के संबंध में उन्हें निर्देशित किया गया है।
          उक्त अभियान में कार्यवाही के दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में यातयतां व्यवस्था देख रहे समस्त टैंगो एवं यातायात के कर्मचारी पूरी सक्रियता से सख्ती से चालानी कार्यवाही किये और निरंतर उनके द्वारा यह कार्यवाही जारी रहेगी।

ग्लोबल न्यूज लाइव
Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*