
*कोटा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद में 03 व 15 पार्षद पदों में 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में *
* कोटा ग्लोबल न्यूज रामनारायण यादव की रिपोर्ट*अंतिम दिन नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची हुई जारी
अध्यक्ष पद में 03 व 15 पार्षद पदों में 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
करगी रोड कोटा :– नगर पंचायत चुनाव में 31जनवरी नाम वापसी का अंतिम दिन था, ऐसे में अध्यक्ष पद के साथ ही पार्षद पदों के निर्दलीय उम्मीदवारों के ऊपर सब की निगाहें टिकी थी इनमें से कौन-कौन अपना नाम वापस लेता है इस बात कि चर्चा लोगों के बीच दिन भर चलती रही नाम वापसी का समय खत्म होने के उपरांत देर शाम को चुनावी मैदान में प्रत्याशी कौन-कौन है उनकी घोषणा की गई | नामांकन वापसी के अंतिम दिन नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती पूजा गौरव जायसवाल ने अपना नाम वापस लिया, इस तरह नगर पंचायत के अध्यक्ष पद त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है यह लड़ाई कांग्रेस, भाजपा पार्टी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के बीच देखी जा रही है | कांग्रेस पार्टी ने जहां श्रीमती मीनू प्रकाश जायसवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू को इस पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है इसी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीमती ललिता साहू का भी नाम सामने आया है इस प्रकार से नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में है |
नगर पंचायत के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है राजनीतिक गतिविधियां बढ़ते जा रही हैं | अब जबकि प्रत्याशियों की सही सूची आ गई है तो निश्चित ही इसके बाद चुनावी सर गर्मियां बढ़ जाएगी | कोटा नगर पंचायत में सीधी टक्कर भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों के बीच ही देखी जा रही है निर्दलीयों का समीकरण कुछ ही वार्डों में त्रिकोणी संघर्ष की स्थिति बना रही है,अब यह देखना होगा कि जिस वार्ड में निर्दलीय है वहां वह अपनी साख बचा पाते है कि नहीं वैसे भी दोनों पार्टीयों ने नामांकन भरने के अंतिम दिन रैली में अपनी ताकत झोंकते हुए एक दुसरे को संकेत दे दिया है कि वो किसी से कम नहीं है ।
वही 15 वार्ड के पार्षद पदों के लिए बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना व निर्दलीय उम्मीदवार सहित 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है | जिसमें वार्ड क्रमांक 01 कांग्रेस से कृष्ण कुमार बिंझवार व भाजपा से जय प्रसाद सौरा, वार्ड 02 बीजेपी से प्रदीप कौशिक व कांग्रेस से सतीश जोशी, वार्ड 03 बीजेपी से उषा गोस्वामी व कांग्रेस से मंजू साहू, वार्ड 04 कांग्रेस से शैलेष गुप्ता व बीजेपी से भागवत साहू, शिवसेना से जितेंद्र सिंह व निर्दलीय मोरतध्वज केवट, वार्ड 06 बीजेपी से अनिल साहू, कांग्रेस से सोनू मानिकपुरी व निर्दलीय राकेश जयसवाल, वार्ड 07 कांग्रेस से अनिल मासिह व बीजेपी से प्रमेंद्र गंधर्व, वार्ड 08 कांग्रेस से देवेन्द्र कौशिक व बीजेपी से नेमचंद सोनी, वार्ड 09 कांग्रेस से चंदन साहू व बीजेपी से वेंकट अग्रवाल , वार्ड 10 कांग्रेस से संतोषी साहू व भाजपा से पार्वती साहू व एक निर्दलीय सीमा यादव, वार्ड 11 बीजेपी से विमल गुप्ता व कांग्रेस से विकल्प गुप्ता, वार्ड 12 बीजेपी से अंजना चौकसे व कांग्रेस से प्रार्थना दुबे, वार्ड 13 बीजेपी से शुभम अग्रवाल व कांग्रेस से मो. जब्बार खान व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से अनिल दास मानिकपुरी, वार्ड 14 कांग्रेस से मनोज साहू व बीजेपी से गिरिराज पुरी गोस्वामी व दो निर्दलीय पवन कुमार साहू व विक्रांत जायसवाल, वार्ड 15 कांग्रेस से श्रीमती लक्ष्मीन बिंझवार व बीजेपी से पुष्पा पालके शामिल है |

