छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*विधायक ने की पांच लाख रुपए  की घोषणा*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*जेसीस कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक इंद्र साव*

*विधायक ने की पांच लाख रुपए  की घोषणा*

भाटापारा 21 जनवरी/  जेसीस समिति व्दारा संचालित जेसीस कॉन्वेंट  हायर सेकेंडरी स्कूल में  वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन कल्याण क्लब ग्राऊण्ड में  विधायक इंद्र साव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।इस दौरान बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।विधायक  साव ने  संस्था की मांग पर 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
           इस अवसर पर विधायक  इंद्र साव ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जेसीस द्वारा संचालित यह संस्था कॉन्वेंट से प्रारंभ होकर हायर सेकेंडरी तक पहुंच गई है।ये सब संस्था में जुड़े सदस्यों की मेहनत और शाला प्रबंध में लगे टीचिंग स्टाफ की मेहनत और आपसी सामंजस्य के बल बूते हो पाया है।किसी भी कार्य को करने की लगन उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाती है,और ऐसा इस संस्था के पदाधिकारियों ने कर दिखाया है उन्हें इस बात की खुशी है धर्मशाला में लगाने वाली इस स्कूल के नए बिल्डिंग का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
   विधायक  साव ने कहा कि  बच्चों को शिक्षा के साथ साथ उनके पसंद के खेल कूद की ओर भी ध्यान देना चाहिए जिससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास होते रहे।संस्था के द्वारा स्कूल में लगातार बच्चों के हितों में कार्य कराए जाते है जो निश्चित रूप से बच्चों और उनके पालकों के लिए अच्छी बात है।संस्था के द्वारा  बहुत सी मांग उनके पास रखी गई जिसे आने वाले समय में जरूर पूरा किया जाएगा।विधायक इंद्र साव ने शाला विकास के लिए  5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके पूर्व विधायक इंद्र साव ,संरक्षक / चेयरमैन सतीश अग्रवाल का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर स्वागत किया गया।
         कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।संस्था का पालक प्रतिवेदन स्कूल की प्राचार्या  ममता गुप्ता ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की शुरुआत में
सरस्वती पूजन के पश्चात पलक गुप्ता एवं वर्षा शर्मा  व्दारा आकर्षण नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस दौरान छोटे छोटे बच्चों व्दारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया वही बड़े छात्र/छात्राओं व्दारा राजस्थानी ,मराठी व तमिल भाषाओं में नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन  मीताली सचदेव व शीलत दास ने किया।वही आभार प्रदर्शन संस्था की प्राचार्या  ममता गुप्ता ने किया।
      इस अवसर पर डॉ .बी. राघव राव,सचिव शंकर आखर ,
रमेश गुप्ता ,मोहन केशरवानी, शिव नारायण गुप्ता विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया सहित काफी संख्या में पालक गण,विद्यार्थी गण एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*