
*भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन *

*हरदा ग्लोबल न्यूज से अजय कुशवाहा की रिपोर्ट *
हरदा।। रहटगांव भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें भारत माता पूजन की गई एवं पूजन की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक पटेल द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में राजेश पटेल एवं रहटगांव के प्रभारी लोकेश गोर उपस्थित रहे भारतीय किसान संघ के द्वारा भारत माता पूजन का बाइक रैली के द्वारा तहसील पहुंचकर ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य रूप से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाने वाली कृषि उपज की तुलाई को बड़े प्लेट कांटे से की जाएसरकारी खरीदी करने वाली उपार्जन समिति में भारतीय किसान संघ के सदस्यों को शामिल किया जावे एवं बड़े प्लेट काटे को उपार्जन नीति में शामिल किया जाए मध्य प्रदेश सरकार की घोषणा के द्वारा 2025 में गेहूं की खरीदी₹2700 रुपए प्रति कुंटल की जावे और ₹150 बोनस दिए जावे तहसील रहटगांव में नगद खाद वितरण केंद्र के लिए वेयरहाउस गोदाम के लिए जमीन आवंटन शीघ्र किया जावे जिसमें जल्दी से जल्दी डीएमओ द्वारा गोदाम का निर्माण किया जाएगा गंजाल मोरन सिंचाई परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वाराभूमि पूजन तो कर दिया . उसे शीघ्र चालू कराया जावेमुख्यमंत्री खेत सड़क योजना चालू कर खेतों के रास्ते गोहे का सीमांकन कराकर बाजारीकरण कराया जय ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए नहरो में पानी दिया जाए एवं खरीदी की व्यवस्था बड़े प्लेट कांटे से की जाए ।इस द्वारा तहसील के सभी सदस्य सभी ग्राम इकाई या उपस्थित रहे सभी कार्यकर्ता ज्ञापन के समय मौजूद रहे