
*हरदा में दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या *

*हरदा ग्लोबल न्यूज से अजय कुशवाहा की रिपोर्ट *
हरदा में दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या मां के बाजार जाने के बाद घर में लगाई फांसी सुइसाइड के कारणो का पता लगाने में जूटी पुलिस
हरदा की सिराली तहसील क्षेत्र में सोमवार की शाम एक 16 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुइसाइड कर लिया । पुलिस ने शव को स्वास्थ्य केंद्र में रखा है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए खिड़कियां भेजा जाएगा । पुलिस आत्महत्या के कारणो का पता लगाने में जुट गई है। मृतक की पहचान ज्योति 16 के रूप में हुई है जो स्थानीय सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी । पुलिस के अनुसार ज्योति पुराना बस स्टैंड चारुवा रोड स्थित एक किराए के मकान की पहली मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहती थी । घटना के समय उसकी मां सिलाई के कपड़े खरीदने बाजार गई थी। घर में अकेले रहते हुए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की ।शव को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।