कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*शिल्पकारों के साथ कलेक्टर  दुदावत ने ली बैठक*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*शिल्पकारों के साथ कलेक्टर  दुदावत ने ली बैठक*

*स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार दिलाने पर हुई चर्चा*
कोण्डागांव, 12 अप्रैल 2025/ जिले के शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों को उचित बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर  कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय में शिल्पियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय शिल्पकला को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की जा रही हैं, जिससे कलाकारों को उनके परिश्रम का उचित लाभ मिल सके। कलेक्टर ने बताया कि शिल्पकारों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए ऐसा माध्यम विकसित किया जा रहा है, जिससे वे सीधे ग्राहकों तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि कलाकृतियों के निर्माण के लिए रॉ मटेरियल की उपलब्धता, उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार, मूल्य निर्धारण तथा मार्केटिंग के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इससे न केवल स्थानीय कलाकृतियों को पहचान मिलेगी, बल्कि कलाकारों की आय में भी वृद्धि होगी।
बैठक में यह भी बताया गया कि बाजार की मांग के अनुसार नये डिजाइनों के निर्माण के लिए आईआईटी भिलाई के मैटालर्जी विभाग के सहयोग से शिल्पकला में आधुनिक तकनीकों का समावेश किया जा रहा है। इससे उत्पादन प्रक्रिया और अधिक बेहतर हो सकेगी, जिसका लाभ स्थानीय शिल्पियों को मिलेगा। कलेक्टर  दुदावत ने शिल्पकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ उठाते हुए ऋण प्राप्त कर अपने कार्यों को और आगे बढ़ा सकते हैं।
बैठक के दौरान शिल्पकारों ने अपनी-अपनी बातें रखी, साथ ही उन्होंने कच्चे माल की आपूर्ति,  औजारों की आवश्यकता जैसे विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, श्री अनिरुद्ध कोच्चे तथा जिले के कई शिल्पकार उपस्थित रहे।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*