
*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विजेताओं की राशि जारी*
*गौरेला पेंड्रा मरवाही से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट*

*गौरेला पेंड्रा मरवाही ग्लोबल न्यूज़@ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 के राज्य स्तरीय,जिला स्तरीय, एवं ब्लॉक स्तरीय विजेताओं के पुरुस्कार की राशि जनपद पंचायत मरवाही द्वारा जारी*
छत्तीसगढिया ओलिंपिक 2022-23 में जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री के पारम्परिक खेलो को महत्व देने के उद्देश्य से आयोजित 14 प्रकार के विभिन्न खेलो में हर आयु वर्ग के खेल ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित किये गए जिसमे जनपद पंचायत मरवाही में ग्राम स्तर से लगभग 23450 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं राज्य स्तर में 13 प्रतिभागियों ने परचम भी लहराया।वही बता दें कि राज्य स्तर से पुरुस्कार राशि प्राप्त होते ही जिला गौरेला -पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर महोदया प्रियंका ऋषि महोबिया ने तत्काल सभी प्रतिभागियों के खाते में राशि स्थानांतरित करने के निर्देश दिए जिस पर परियोजना निदेशक आर के खूंटे ने राशि जनपद को जारी कर दिया जनपद द्वारा सभी के खाते में राशि स्थानन्तरित कर दी गयी।सभी प्रतिभागियों में हर्ष व्याप्त है।